ट्यूशन टीचर ने कोल्ड ड्रिंक पिलाकर बनाया MMS, 250 किमी तक पीछाकर नाबालिग से बनाया यौन संबंध
By एस पी सिन्हा | Updated: August 26, 2018 16:11 IST2018-08-26T16:11:02+5:302018-08-26T16:11:50+5:30
पीड़िता की मानें तो अमित झा 2016 से उसके घर ट्यूशन पढ़ाने आता था। पीड़िता की मां और पिता काम की वजह से अक्सर बाहर रहते थे।

सांकेतिक तस्वीर
पटना, 26 अगस्त:बिहार के सुपौल जिले के पिपरा थाना इलाके में गुरु-शिष्या के पवित्र रिश्ते को कलंकित करते हुए एक शिक्षक ने पहले नाबालिग छात्रा का यौन शोषण किया, इसके बाद रुपये की मांग की। रुपये नहीं मिलने पर लड़की की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घर पर ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक ने नाबालिग का पहले तो यौन शोषण किया फिर उसका एमएमएस बना कर उसे वायरल भी कर दिया। इसके बाद पीड़िता के पिता ने महिला थाना में बेलही निवासी शिक्षक अमित झा सहित उसके परिवार के चार लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया। पुलिस ने शनिवार की देर शाम आरोपी शिक्षक और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता की मानें तो अमित झा 2016 से उसके घर ट्यूशन पढ़ाने आता था। पीड़िता की मां और पिता काम की वजह से अक्सर बाहर रहते थे। एक दिन अमित ने कोल्ड ड्रिंक्स में नशा मिलाकर उसको पिला दिया और उसकी कुछ आपत्तिजनक फोटो ले ली। इसके बाद अमित ने फोटो का डर दिखाकर उसका लगातार यौन शोषण करना शुरू कर दिया। मई में पीड़िता पढ़ाई के लिए पटना गई तो आरोपी वहां भी पहुंच गया और उसका शोषण करता रहा। सुपौला से पटना की दूसरी करीब ढाई सौ किलोमीटर दूर है। इसके बाद परेशान पीड़िता घर आ गई। जब पीड़िता के पिता ने अमित के पिता को सारी बात बताई तो उन्होंने फोटो और वीडियो देने के एवज में 20 लाख रुपये मांगे।
इस बीच अमित ने फर्जी आईडी बनाकर पीडिता की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो को वायरल कर दिया। इसके बाद पीडिता और उसके परिजनों ने पुलिस की शरण ली। मामले में शिक्षक अमित झा के अलावा उसके पिता दिवाकर झा और दो बहनों को नामजद किया गया है। पुलिस ने मामले में आरोपी शिक्षक अमित झा और उसके पिता दिवाकर झा को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, यह मामला एक सप्ताह पूर्व ही सामने आया था। लेकिन लोक लाज के डर से स्थानीय स्तर पर ही मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया था। पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत नहीं की थी। इसके बाद में उसने पुलिस से मदद मांगी।