लाइव न्यूज़ :

बिहारः जहरीली शराब से बुरा हाल, गोपालगंज, बेतिया के बाद समस्तीपुर में 4 मरे, 7 दिन में 40 की मौत, मृतकों में जवान और बीएसएफ सब इंस्‍पेक्‍टर शामिल

By एस पी सिन्हा | Updated: November 6, 2021 18:17 IST

बिहार में समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के रुपौली पंचायत में चार लोगों की मौत जहरीली शराब पीने के कारण हो गई है. जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं.

Open in App
ठळक मुद्देबीमार लोगों को इलाज के लिए अलग-अलग जगहों पर ले जाया गया है. मृतकों में सेना का एक जवान और एक बीएसएफ सब इंस्‍पेक्‍टर भी शामिल है. दोनों छुट्टी में घर आये हुए थे.गंभीर बीमार लोगों में दीगल चकसीमा निवासी बेंगा राय, अभिलाख राय, सुमन कुमार, दीपक कुमार, कुंदन कुमार आदि के नाम शामिल है.

पटनाः बिहार में दीपावली का त्योहार शुभ नहीं रहा. इस त्योहार की खुशियों पर ग्रहण तब लग गया, जब जहरीली शराब के सेवन से तीन जिलों में करीब 40 लोगों की जान चली गई. पहले गोपालगंज, फिर बेतिया के बाद अब समस्तीपुर जिले में चार लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है, वहीं छह लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के रुपौली पंचायत में चार लोगों की मौत जहरीली शराब पीने के कारण हो गई है. जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं. बीमार लोगों को इलाज के लिए अलग-अलग जगहों पर ले जाया गया है. मृतकों में सेना का एक जवान और एक बीएसएफ सब इंस्‍पेक्‍टर भी शामिल है. दोनों छुट्टी में घर आये हुए थे.

उन लोगों ने शुक्रवार की देर शाम एक ही स्थान से खरीद कर शराब पी थी. हालांकि इस मामले में परिजन शराब पीने की बात से इंकार कर रहे हैं. जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि की गई है. सूत्रों के अनुसार इन लोगों ने शुक्रवार की देर शाम एक ही स्थान से खरीदकर शराब पी थी.

मरने वालों में चकसीमा निवासी सुरेंद्र राय का पुत्र थल सेना का जवान मोहन कुमार (27), दीगल चकसीमा का बीएसएफ का सब इंस्‍पेक्‍टर विनय कुमार सिंह (53), संग्रामपुर निवासी विश्वनाथ चौधरी के पुत्र श्याम नंदन चौधरी (50) तथा रुपौली निवासी महेश्वर राय के पुत्र वीरचंद्र राय (35) के नाम शामिल है. 

वहीं, गंभीर बीमार लोगों में दीगल चकसीमा निवासी बेंगा राय, अभिलाख राय, सुमन कुमार, दीपक कुमार, कुंदन कुमार आदि के नाम शामिल है. बताया जाता है कि शुक्रवार की देर शाम एक-एक कर करीब दस लोगों की तबीयत बिगड़ने से गांव में हड़कंप मच गया. कुछ लोगों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत थी और आंख की रोशनी चली गई.

ग्रामीणों के सहयोग से परिजन बीमार लोगों को इलाज के लिए ले गए. जिसमें बहुत लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. सबसे पहले बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर विनय सिंह (54) की शाम करीब आठ बजे मौत हुई. उसके बाद एक-एक करके चार ने दम तोड़ा. जबकि सेना के जवान मोहन कुमार (27) को परिजन इलाज के लिए दानापुर कैंट ले गए थे. उसकी वहीं इलाज के दौरान मौत हो गई.

एक साथ चार लोगों की मौत और आधा दर्जन के गंभीर रूप से बीमार पड़ने के बाद गांव में हड़कंप मच गया है. वहीं शराब तस्करी को लेकर भी लोगों में आक्रोश व्याप्त है. वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी, एसपी सहित तमाम आला अधिकारी पूरे दलबल के साथ मामले की जांच करने घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

डीएसपी ओमप्रकाश अरुण ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और लोगों के शव को पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी की जा रही है. छानबीन और पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा की मौत का कारण क्या है. यहां बता दें कि बिहार में पिछले एक सप्ताह के अन्दर जहरीली शराब पीने की वजह से 32 लोगों की मौत हो गई है.

गोपालगंज से मिले ताजा अपडेट के अनुसार, जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या अब 18 हो गई है. वहीं, बेतिया में 17 लोग अबतक जान गंवा चुके हैं. वहीं, एक दर्जन से अधिक लोग मोतिहारी और गोपालगंज के विभिन्न निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं, जिनकी स्थिति नाजुक है. पुलिस उनकी टोह लेने में जुटी है. एक सप्ताह पूर्व मुजफ्फरपुर के सरैया और सकरा थाना क्षेत्र में भी नौ लोगों की जहरीली शराब से मौत हो गई थी. सकरा में तीन युवकों की आंखों की रोशनी भी चली गई थी.

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीबिहारपटनानीतीश कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो