सीतामढ़ी में रेल पुलिस ने 7 नेपाली लड़कियों को किया बरामद, सिंगर बनाने का सपना दिखाकर ले जाया जा रहा था मुंबई
By एस पी सिन्हा | Updated: March 31, 2021 22:03 IST2021-03-31T22:02:31+5:302021-03-31T22:03:38+5:30
नाबालिग बच्चियों को दलाल के द्वारा गायक और अभिनेत्री बनाने का झांसा देकर मुंबई ले जाया जा रहा था. जहां इन लड़कियों को देह व्यापार के धंधे में लगाने की तैयारी थी.

सभी नाबालिग बच्चियों को चाइल्ड लाइन के संरक्षण में रखा गया है.
पटनाः बिहार के सीतामढ़ी जिले में रेल पुलिस ने 7 नेपाली लड़कियों को बरामद किया है. सभी लड़कियां नबालिग हैं.
सभी नाबालिग बच्चियों को दलाल के द्वारा गायक और अभिनेत्री बनाने का झांसा देकर मुंबई ले जाया जा रहा था. जहां इन लड़कियों को देह व्यापार के धंधे में लगाने की तैयारी थी. लेकिन मुंबई पहुंचने से पहले ही इन पर जीआरपी की नजर पड़ गई और सभी को धर दबोचा गया.
सभी बरामद लड़कियां नेपाल के जलेश्वर जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव की रहने वाली है. फिलहाल, बरामद लड़कियों से जीआरपी ने पूछताछ की और इस बात की सूचना उनके परिजनों को नेपाल पुलिस के माध्यम से दी जा रही है. फिलहाल, सभी नाबालिग बच्चियों को चाइल्ड लाइन के संरक्षण में रखा गया है. बरामद इन लड़कियों में 6 नाबालिग बताई जा रही हैं.
यहां उल्लेखनीय है कि नेपाल से हर साल सैकडों की संख्या में लडकियों को बहला फुसला कर भारत के दूसरे महानगरों में ले जाया जाता है. वहीँ ले जाकर उन्हें देह व्यापार और अन्य गलत धंधों में शामिल कर लिया जाता है. हालांकि पुलिस की ओर से ऐसे दलालों पर कड़ी नजर रखी जाती है.
जो इन्हें गलत धंधे में उतारने के लिए महानगरों में ले जाकर बेच देते हैं. बावजूद इसके दलाल सक्रिये रहते हैं और इन्हें प्रलोभन देकर किसी ना किसी बहाने मुंबई सहित अन्य महानगरों में देह व्यापार के दलदल में धकेल देने में सफल हो जाते हैं.