बिहार: समस्तीपुर में पशु तस्करों ने SHO को गोली मारी, पटना के IGIMS अस्पताल में मौत
By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 15, 2023 15:41 IST2023-08-15T15:35:00+5:302023-08-15T15:41:36+5:30
बिहारः समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनय तिवारी ने कहा कि ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे मोहनपुर पुलिस चौकी के प्रभारी नंद किशोर यादव के सिर में गोली लगी थी।

file photo
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में सोमवार शाम संदिग्ध मवेशी चोरों को पकड़ने के लिए छापेमारी के दौरान 47 वर्षीय एक स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोलीबारी में पुलिस के एक सहायक उप निरीक्षक घायल हो गए और पटना में दम तोड़ दिया।
समस्तीपुर के एसपी विनय तिवारी ने कहा कि जिले में सक्रिय मवेशी चोरों के एक गिरोह को पकड़ने के लिए चलाए गए अभियान के दौरान मोहनपुर पुलिस चौकी के प्रभारी नंद किशोर यादव को सिर में गोली मार दी थी। बिहार के समस्तीपुर जिले के पटोरी अनुमंडल के मोहनपुर इलाके की घटना है।
पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने बताया कि घायल पुलिसकर्मी की पहचान मोहनपुर पुलिस चौकी पर तैनात सहायक उप निरीक्षक नंदकिशोर यादव के रूप में हुई है। तिवारी ने मंगलवार को कहा, “घटना कल रात की है। विशिष्ट सूचना पर कार्रवाई करते हुए यादव ने मोहनपुर पुलिस चौकी के पास अवैध रूप से मवेशियों को ले जा रहे एक ट्रक को रोका। उन्होंने ट्रक के साथ तीन पशु तस्करों को भी पकड़ लिया।
जब आरोपियों को थाने ले जाया जा रहा था, तभी अन्य पशु तस्करों और उनके सहयोगियों का एक समूह वहां पहुंच गया। एक आरोपी ने यादव पर गोलियां चलाईं और फरार हो गया।” पुलिस के मुताबिक गोली यादव की बायीं आंख के पास लगी थी। अधिकारी ने बताया कि घायल पुलिसकर्मी को तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया था।
पुलिस अधीक्षक ने कहा, “मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस ने आरोपी के अन्य सहयोगियों को पकड़ने के लिए भी छापेमारी शुरू कर दी है।"