बिहारः ग्रामीण कार्य विभाग का इंजीनियर संजय राय निकला करोड़पति, घर से मिले पांच करोड़, भारी मात्रा में गहने बरामद, देखें वीडियो
By एस पी सिन्हा | Updated: August 27, 2022 17:44 IST2022-08-27T17:43:42+5:302022-08-27T17:44:22+5:30
बिहारः ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय राय अभियंता के पटना स्थित गोला रोड, दुल्हिन बाजार और किशनगंज के ठिकानों पर छापेमारी की गई है।

पटना स्थित आवास से करीब एक करोड़ रुपये नकद बरामद किया गया है। कई दस्तावेज और गहने भी बरामद किए गए हैं।
पटनाः बिहार में नई सरकार के गठन के बाद निगरानी ब्यूरो ने पहली बड़ी कार्रवाई ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता के खिलाफ की है। निगरानी ब्यूरो ने किशनगंज में पदस्थापित कार्यपालक अभियंता संजय राय और उनके कैशियर खुर्रम सुल्तान एवं उसके कार्यालय में कार्यरत अभियंता ओम प्रकाश के घर आय से अधिक मामले में छापा मारा।
इस दौरान निगरानी को राय के पास से पांच करोड़ रुपये मिले हैं। कहा जा रहा है कि चार करोड़ रुपये किशनगंज में और एक करोड़ कैश की बरामदगी पटना में हुई है। इसके साथ हीं बडे पैमाने पर जेवरात भी मिले हैं। आय से अधिक संपत्ति मामले में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय राय अभियंता के पटना स्थित गोला रोड, दुल्हिन बाजार और किशनगंज के ठिकानों पर छापेमारी की गई है।
The vigilance department is conducting raids at 3-4 locations in Patna and Kishanganj. Cash approx Rs 1 crore has been recovered from his residence here in Patna. Several documents and jewelry have also been recovered. Cash counting is underway: Sujit Sagar, DSP Vigilance, Patna https://t.co/BY3UeeYgyZpic.twitter.com/8eKiEurMFo
— ANI (@ANI) August 27, 2022
इस छापे में करोड़ों रुपए नकद और जेवरात जब्त किये गए हैं। हालांकि नोटों की पूरी गिनती होने के बाद ही पूरी राशि के बारे में पता चल पाएगा। इसके साथ ही भारी मात्रा में गहने भी बरामद होने की बात सामने आ रही है। जमीन और मकान के भी कागज मिलने की बात सामने आ रही है।
#WATCH | Bihar: Cash counting is underway at the residence of Sanjay Kumar Rai, Executive Engineer of the Kishanganj Division of Rural Works Department in Patna.
— ANI (@ANI) August 27, 2022
Vigilance department has conducted raids at 3-4 premises of Sanjay Kumar Rai in Bihar pic.twitter.com/RwW04tNs4I
सूत्रों के अनुसार निगरानी टीम जब किशनगंज में छापेमारी करने पहुंची तो पता चला कि यह भ्रष्ट अभियंता संजय कुमार राय अपने जूनियर इंजीनियर और कैशियर के यहां रिश्वत का पैसा रखता है। इसके बाद जांच टीम ने इन लोगों के यहां भी दबिश दी। ग्रामीण कार्य विभाग के किशनगंज प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप है।
सरकारी नौकरी में होने के बाद भी इन्होंने अवैध तरीके से कमाई की है। छापेमारी के क्रम में इनकी काली कमाई और उसके जरिए अर्जित की गई अवैध संपत्ति का खुलासा होने की संभावना है। संजय कुमार के घर पर निगरानी के 13 सदस्य छापेमारी की। घर से नोटों का ढेर बरामद होने के बाद अधिकारी भी दंग रह गए।
निगरानी विभाग के डीएसपी सुजीत सागर ने बताया किे विभाग पटना और किशनगंज में 3-4 ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है। उनके यहां पटना स्थित आवास से करीब एक करोड़ रुपये नकद बरामद किया गया है। कई दस्तावेज और गहने भी बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही कैश की काउंटिंग चल रही है।