पटना, 2 जुलाई: बिहार में इन दिनों अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला बिहार के जमुई जिले का है। यहां रविवार 1 जुलाई की की रात आरटीआई कार्यकर्ता समेत दो की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी है। राज्य में बीते तीन महीनों के दौरान हुई इस तरह की यह तीसरी घटना है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मामला सिकन्दरा थाना के बिछवे गांव की है। जहां अपराधियों ने आरटीआई कार्यकर्त्ता बाल्मिकी यादव और कारू यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। रविवार की शाम सात बजे दोनो मोटरसाइकिल पर सवार होकर सिकन्दरा बाजार से बिछवे गांव लौट रहे थे।
बुराड़ी केस: 11 लोगों की मौत के मामले में पड़ोस के बच्चे का बयान आया सामने, कही ये बात
इसी दौरान अपराधियों ने उनपर गोली से हमला किया। गोली लगने से घटनास्थल पर ही आरटीआई कार्यकर्त्ता की मौत गई। आरटीआई कार्यकर्त्ता के दोस्त को आनन-फानन में हॉस्पिलट ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मामले की छानबीन और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी में भी तेजी कर दी है।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।