बिहार: पटना में रिटायर्ड DSP ने अपने रिवाल्वर से गोली मार कर ली आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

By एस पी सिन्हा | Published: June 23, 2020 03:49 PM2020-06-23T15:49:02+5:302020-06-23T15:49:02+5:30

पुलिस के मुताबिक घटना के बारे में बताया जा रहा है कि केचंद्रा कुछ माह से तनाव में थे. शव के पास से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. इसके अलावे शव के पास से ही पिस्टल भी बरामद हुआ है. जिससे उन्होंने खुद को गोली मारी है. 

Bihar: Retired DSP shot suicide with his revolver in Patna, police engaged in investigation | बिहार: पटना में रिटायर्ड DSP ने अपने रिवाल्वर से गोली मार कर ली आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

रिटायर्ड डीएसपी अपने पड़ोसी से काफी परेशान थे.

Highlightsपटना में एक रिटायर्ड डीएसपी के द्वारा आत्महत्या कर लिये जाने का मामला सामने आया हैरिटायर्ड डीएसपी के चंद्रा ने खुद को गोली मारकर अपनी जीवन की इहलिला समाप्त कर लिया है

पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक रिटायर्ड डीएसपी के द्वारा आत्महत्या कर लिये जाने का मामला सामने आया है. रिटायर्ड डीएसपी के चंद्रा ने खुद को गोली मारकर अपनी जीवन की इहलिला समाप्त कर लिया है. यह घटना बेऊर थाना के मित्रमंडल कॉलोनी फेज 2 की है. रिटायर्ड डीएसपी के. चंद्रा ने मंगलवार को सुबह अपने लाइसेंसी पिस्टल से सिर में गोली मार आत्महत्या कर ली. वह अपने जमाने के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट माने जाते थे. 

इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस महकमे में भी खलबली मच गई. मौके पर आला अधिकारी और फॉरेंसिक लैब की टीम पहुंच चुकी कर मामले की जांच मेम जुट गये हैं. पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट और पिस्टल मिला है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि केचंद्रा कुछ माह से तनाव में थे. शव के पास से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. इसके अलावे शव के पास से ही पिस्टल भी बरामद हुआ है. जिससे उन्होंने खुद को गोली मारी है. 

बताया जा रहा है कि जो सुसाइड नोट मिला है, उसमें पड़ोस के ही रहने वाले संतोष कुमार सिन्हा का नाम लिखा है. सुसाइड का कारण संतोष को बताया है. लेकिन यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि संतोष से किस बात को लेकर उनको परेशानी थी. जानकारी मिल रही है उसके अनुसार रिटायर्ड डीएसपी अपने पड़ोसी से काफी परेशान थे. आए दिन पड़ोसी के साथ नोंक झोक होती थी. जिस वक्त यह घटना हुई उस समय रिटायर्ड डीएसपी का पूरा परिवार ग्राउंड फ्लोर पर था. रिटायर्ड डीएसपी ने पहले फ्लोर पर जाकर कमरे के अंदर खुद को सिर में गोली मारी ली. गोली की आवाज सुनकर घरवाले आनन फानन में पहले फ्लोर पर गए तो वहां के चंद्रा खून लथपथ फर्श पर गिरे थे.  

बताया जा रहा है कि के चंद्रा अपने कार्यकाल के दौरान अपने कार्यों के लिए बेहद चर्चित अधिकारी रहे हैं. डीएसपी से रिटायर होने के पूर्व बतौर थाना प्रभारी मोकामा तथा खगौल में उन्होंने अपराधियों की कमर तोड दी थी. मोकामा में रहते हुए के चंद्रा ने वहां के कई बाहुबलियों को अपने कार्यकाल में चुनौती दी थी. पटना में रहते हुए उन्होंने कई बाहुबलियों के नाक में नकेल कसने की कोशिश की थी. खगौल थाना प्रभारी रहते हुए भी उन्होंने कई कुख्यातों का एनकाउंटर किया था. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस इस बात का पता लगने में लगी है कि आखिर किन वजहों की से रिटायर्ड डीएसपी के. चंद्रा ने आत्महत्या किया है.

Web Title: Bihar: Retired DSP shot suicide with his revolver in Patna, police engaged in investigation

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार