परिवार से प्रताड़ित होकर सिलीगुड़ी स्टेशन से पटना पहुंची थी नेपाली महिला, बस ड्राइवर ने दिया दुष्कर्म

By एस पी सिन्हा | Updated: August 6, 2025 17:28 IST2025-08-06T17:27:39+5:302025-08-06T17:28:33+5:30

सचिवालय डीएसपी अनु कुमारी ने बताया कि महिला नेपाल की रहने वाली है। वह थाने पर आई और बताया गया कि परिवार से प्रताड़ित होकर के वह सिलीगुड़ी स्टेशन से यहां पटना जंक्शन पर आई थी।

bihar rape case Nepali woman come Patna from Siliguri station harassed her family raped bus driver | परिवार से प्रताड़ित होकर सिलीगुड़ी स्टेशन से पटना पहुंची थी नेपाली महिला, बस ड्राइवर ने दिया दुष्कर्म

file photo

Highlightsमुलाकात व्यक्ति से हुई, एक प्राइवेट बस है, जिस पर महिला को ले जाया गया।पीड़ित महिला का आरोप है कि बस में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है।पड़ताल के लिए एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है।

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां नेपाल की रहने वाली एक महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। पीड़िता की मानें तो पटना जंक्शन के पास एक प्राइवेट बस में उससे दुष्कर्म किया गया। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। सचिवालय डीएसपी अनु कुमारी ने बताया कि बुधवार को एक महिला जो कि नेपाल की रहने वाली है वह थाने पर आई और उसके द्वारा बताया गया कि अपने परिवार से प्रताड़ित होकर के वह सिलीगुड़ी स्टेशन से यहां पटना जंक्शन पर आई थी।

इस दौरान उनकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई, वो व्यक्ति एक प्राइवेट बस है, जिस पर इस महिला को ले जाया गया। पीड़ित महिला का आरोप है कि बस में उनके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है तथा जितनी भी आवश्यक कार्रवाई जैसे मामले की पड़ताल के लिए एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है।

साथ ही पीड़िता को मेडिकल के लिए भी महिला पुलिसकर्मी के साथ भेजा गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक प्राइवेट ड्राइवर द्वारा घटना को अंजाम देने का आरोप है। संभावित जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। बस और उस ड्राइवर की पहचान कर ली गई है। मामले का सत्यापन भी किया जा रहा है।

सचिवालय  डीएसपी अनु कुमारी ने कहा कि पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि इनको अलग-अलग जगह ले जाया गया है, सारी जगह का सत्यापन किया जा रहा है अभी जो है वह बस से ही ले जाया गया है आगे जो है आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। सत्यापन किया जा रहा है अनुसंधान के बाद ही पूरा मामला सामने आएगा।

यह आरोपी ड्राइवर 15 अगस्त के परेड पूर्वाभ्यास के दौरान गांधी मैदान ग्राउंड तक बीएमपी-1 के जवानों को ले जाने और वापस लाने का कार्य कर रहा था। इसी दौरान उसका संपर्क नेपाल की रहने वाली युवती से हुआ, जो पारिवारिक प्रताड़ना के चलते सिलीगुड़ी से पटना आई थी। डीएसपी अनु कुमारी ने यह भी स्पष्ट किया कि आरोपी कोई सरकारी कर्मचारी नहीं है, बल्कि एक निजी ड्राइवर है, जिसे परेड के लिए अस्थायी रूप से लगाया गया था।

Web Title: bihar rape case Nepali woman come Patna from Siliguri station harassed her family raped bus driver

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे