बिहार के कई जेलों में एकसाथ छापेमारी, बेउर जेल से 5 मोबाइल, चार्जर, गांजा समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद

By एस पी सिन्हा | Updated: February 24, 2022 19:49 IST2022-02-24T19:48:26+5:302022-02-24T19:49:44+5:30

हाजीपुर, सीवान, भागलपुर, छपरा, सीतामढ़ी, नालंदा, पटना, कटिहार, बेगूसराय, मोतिहारी व खगड़िया सहित कई जेलों में छापेमारी की गई है.

bihar raids jails 5 mobile-ganja recovered patna siwan chapra katihar motihari  | बिहार के कई जेलों में एकसाथ छापेमारी, बेउर जेल से 5 मोबाइल, चार्जर, गांजा समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद

जेलों के अंदर से आपराधिक घटनाओं की साजिश रचे जाने के बाद इसे लेकर गंभीरता बरती जा रही है.

Highlightsजेल प्रशासन और कैदियों में हड़कंप मच गया.डीएम, एसपी समेत पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने कैदियों के बैरक की सघन जांच की.कैदी जेलों के अंदर मोबाइल व आपत्तिजनक समानों का उपयोग करते हैं, जो कि प्रतिबंधित है.

पटनाः बिहार में आपराधिक वारदातों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के बाद सरकार की हो रही फजीहत ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को बेचैनी बढ़ा दी है. जिसके बाद अपराधियों पर नकेल कसने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

इसको लेकर आज राज्य के कई जेलों में एक साथ छापेमारी की गई. जिससे जेलों के अंदर हड़कंप मच गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के हाजीपुर, सीवान, भागलपुर, छपरा, सीतामढ़ी, नालंदा, पटना, कटिहार, बेगूसराय, मोतिहारी व खगड़िया सहित कई जेलों में छापेमारी की गई है. जिससे जेल प्रशासन और कैदियों में हड़कंप मच गया.

विभिन्न जिलों में भी डीएम, एसपी समेत पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने कैदियों के बैरक की सघन जांच की. दरअसल, यह शिकायत लगातार सामने आ रही है कि कैदी जेलों के अंदर मोबाइल व आपत्तिजनक समानों का उपयोग करते हैं, जो कि प्रतिबंधित है.

वहीं जेलों के अंदर से आपराधिक घटनाओं की साजिश रचे जाने के बाद इसे लेकर गंभीरता बरती जा रही है. छापेमारी के दौरान पटना स्थित बेऊर जेल के अंदर से 5 मोबाइल, चार्जर, गांजा समेत कई आपत्तिजनक सामानों को बरामद किया गया.

Web Title: bihar raids jails 5 mobile-ganja recovered patna siwan chapra katihar motihari 

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे