बिहार: छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग टीम ने चलाई गोली, युवक की मौत

By एस पी सिन्हा | Updated: July 4, 2018 16:05 IST2018-07-04T16:00:18+5:302018-07-04T16:05:13+5:30

सूचना मिलने पर डीएसपी समेत भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रित करने में जुटे हैं।

Bihar: Product department member shot a boy | बिहार: छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग टीम ने चलाई गोली, युवक की मौत

बिहार: छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग टीम ने चलाई गोली, युवक की मौत

पटना, 4 जुलाई: बिहार के बेतिया जिले में छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर युवक को गोली मारने का आरोप लगा है। बुधवार सुबह गांव का युवक अपनी दुकान का सामान लेने के लिए जा रहा था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि उत्पाद विभाग की टीम ने उसे गाडी रोकने के लिए कहा लेकिन जब सन्नी ने गाडी नहीं रोकी, तो उत्पाद विभाग की टीम ने गोली चला दी। इससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई।  

ये भी पढ़ें: मुंबई में एक और पुल में दरार, कल ही हुआ था अंधेरी फुट ओवर ब्रिज हादसा

वहीं, युवक की मौत से गुस्साये लोग सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।  प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के साठी थाने के बसंतपुर गांव में मोड पर मुखिया पंकज वर्डवाल के भतीजे सनी की गोली लगने से मौत हो गई है।  ग्रामीणों ने गोली मारने का आरोप उत्पाद विभाग की टीम पर लगाया है।  बताया जाता है कि गांव में शराब की सूचना मिलने पर उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी करने गई थी।  इसी दौरान सनी इनकी गोलियों का निशाना बन गया।  इधर, ग्रामीणों ने नरकटियागंज-बेतिया मार्ग जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।  

ये भी पढ़ें: मुंबई: अंधेरी फुटओवर ब्रिज हादसे के बाद पटरी पर लौटी वेस्टर्न रेलवे सेवा, मुंबईवासियों को मिली राहत

सूचना मिलने पर डीएसपी समेत भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रित करने में जुटे हैं।  ग्रामीणों ने बताया कि सन्नी गांव में किराना का दुकान चलाता है।  वह आज सुबह करीब 4:30 बजे अपनी दुकान के लिए सामान लेने जा रहा था।  बाजार जाने के दौरान बसंतपुर मोड के पास पहले से मौजूद उत्पाद विभाग की टीम ने उसे रोका।  गाडी नहीं रुकने पर टीम ने गोली चला दी।  इससे मौके पर ही गोली लगने से सनी की मौत हो गई।  घटना के संबंध में पुलिस अधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन फिलहाल अधिकारी से बात नहीं हो पा रही है। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: Bihar: Product department member shot a boy

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे