Bihar Police: भागलपुर में पुलिस टीम पर हमला, ASI समेत पांच पुलिसकर्मी घायल; 3 दिन में तीसरी घटना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 16, 2025 10:29 IST2025-03-16T10:27:35+5:302025-03-16T10:29:21+5:30

Bihar Police: बिहार के भागलपुर जिले में भीड़ द्वारा किए गए हमले में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना शनिवार रात कहलगांव उपमंडल के अंतीचक में हुई, जब दो समूहों के बीच झगड़े की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम वहां गई थी।

Bihar Police team attacked in Bhagalpur five policemen injured | Bihar Police: भागलपुर में पुलिस टीम पर हमला, ASI समेत पांच पुलिसकर्मी घायल; 3 दिन में तीसरी घटना

Bihar Police: भागलपुर में पुलिस टीम पर हमला, ASI समेत पांच पुलिसकर्मी घायल; 3 दिन में तीसरी घटना

Bihar Police: बिहार के भागलपुर जिले में अंतीचक थाने के पुलिसकर्मियों पर शनिवार रात ग्रामीणों द्वारा किये गये हमले में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गये। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अंतीचक थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि पुलिस टीम रात के समय गश्त के लिए निकली थी।

उन्होंने बताया कि माधव रामपुर हरि चक गांव के पास बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद ग्रामीणों के दो गुट आपस में झगडा कर रहे थे, जिसे देखकर पुलिस टीम वहां रुकी और इसी बीच ग्रामीणों ने उनपर पथराव करना शुरू कर दिया। अधिकारी ने बताया कि इस हमले में गश्ती दल में शामिल पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए और पथराव में पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया।

थानाध्यक्ष ने बताया की हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और सभी घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है। प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी संजीव चौधरी के बयान के आधार पर 24 नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Web Title: Bihar Police team attacked in Bhagalpur five policemen injured

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे