पटनाः बिहार में अपराधियों का तांडव थमने का नाम ही नही ले रहा है। सूबे में आए दिन हत्या, लूट, छिनतई की खबरें निकल कर सामने आती रहती है। इस बीच अब एक ताजा मामला सहरसा जिले से सामने आया है, जहां दिन-दहाड़े अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक से 5 लाख 89 हजार रुपया लूट लिया।
सीएसपी संचालक के द्वारा विरोध किये जाने पर अपराधियों ने उसे गोलीमार जख्मी कर दिया। दोनों जख्मी को निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 मार्च को देर शाम सोनबरसा राज थाना क्षेत्र के देहद गांव के रहने वाले चंदन पासवान और नन्दन पासवान को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया और करीब 5 लाख 89 हजार रुपया लूटकर फरार हो गए।
दोनों घायल युवकों को डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए घायल पीड़ितों को सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। डॉक्टर विजय शंकर ने बताया कि अभी दोनों भाई की स्थिति गंभीर बनी हुई है। एक घायल के बांए पंजरे में गोली फंसी है, जिसके ऑपरेशन की तैयारी की जा रही है ताकि जल्द से जल्दअ इलाज किया जा सके।
पीड़ित के चाचा चिन्तु पासवान ने बताया कि हम एसबीआई का सीएसपी ग्रहाक सेवा केंद्र सोनबरसा में चलाते हैं। नजदीकी सेवा केंद्र सोनबरसा राज से 5 लाख 89 हजार रुपया केस लेकर अपने बैंक जा रहे थे। रास्ते मे पुरुलिया के समीप पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने हथियार दिखार कर सारा रुपया लेकर चलते बने।
इस बात की जानकारी पीड़ित ने अपने भतीजे चन्दन पासवान को दी है। गांव से आने के दौरान अपराधियों का पीछा करते समय हाथापाई हो गई। इसके बाद अपराधियों ने दोनों भाई को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। वहीं, सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार झा ने बताया कि घटना घटित हुई है। जांच की जा रही है। बहुत जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी कर कार्रवाई की जाएगी।