पटना में इमारत-ए-शरिया के नाजिम पर यौन उत्पीड़न का आरोप, पीड़िता ने 11 महीने बाद दर्ज कराया मामला

By एस पी सिन्हा | Published: March 20, 2021 02:46 PM2021-03-20T14:46:38+5:302021-03-20T21:11:26+5:30

पटना में इमारत-ए-शरिया के नाजिम पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप एक महिला ने लगाए हैं. महिला का आरोप है कि उसे लगातार धमकी भी दी जा रही है.

Bihar Patna news women files complain against emarat e sharia nazim for sexually assault | पटना में इमारत-ए-शरिया के नाजिम पर यौन उत्पीड़न का आरोप, पीड़िता ने 11 महीने बाद दर्ज कराया मामला

पटना में इमारत-ए-शरिया के नाजि‍म पर गंभीर आरोप (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsलॉकडाउन के समय का है यौन उत्पीड़न का मामला, पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई हैपीड़िता का आरोप है कि आरोपी औप उसके आदमी लगातार फोन कर धमकी देते हैं और मुंह बंद रखने की बात कहते हैं पटना के फुलवारीशरीफ में है इमारत-ए-शरिया का मुख्‍यालय, संस्था का है मुसलमानों के बीच काफी प्रभाव

पटना:बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के मुसलमानों की बड़ी संस्‍था इमारत-ए-शरिया के नाजिम के खिलाफ छेड़खानी और यौन उत्पीड़न का मामला पटना के महिला थाने में दर्ज किया गया है. पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मौलाना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. मामले की जांच की जा रही है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मामला 11 महीने पहले लॉकडाउन के समय का है. पीड़िता ने बताया कि वह काम के लिए बात करने अपने बच्चों के साथ मौलाना मो. शिब्ली से मिलने पहुंची थी. उस वक्त मौलाना अपने घर में अकेले थे. 

नाजिम पर बच्चों को बाहर कर हैवानियत को अंजाम देने का आरोप

पीड़िता का आरोप है कि मौलाना ने कमरे से बच्चों को बाहर कर दिया और गेट बंद कर लिया. इसके बाद मौलाना ने कमरे का दरवाजा बंद कर उसके साथ गलत काम किया. महिला के लाख रोने-गिड़गिड़ाने का मौलाना पर कोई असर नहीं हुआ. 

यह गंभीर आरोप मो शिब्‍ली कासमी पर लगा है, जो इमारत-ए-शरिया के नाजिम हैं. उनके खिलाफ आइपीसी की धारा 354 (बी) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पीड़ि‍त महिला ने बताया कि जब उसने पुलिस से शिकायत करने कि बात कही तो मौलाना और उसके आदमी उसे कॉल कर डराते-धमकाते थे और मुंह बंद रखने की बात कहते थे.

महिला ने अपने आवेदन में दावा किया है कि उसके पास मौलाना के कुछ वीडियो हैं. उसका यह भी दावा है कि वह इन वीडियो को वायरल करने की कोशिश कर रही थी. 

महिला थाना की प्रभारी थानाध्‍यक्ष कुमारी अंचला ने इस हाई प्रोफाइल मामले पर कहा कि जांच पूरी होने पर ही इस बारे में ही कुछ कहा जा सकेगा. उन्होंने बताया कि इस बाबत आरोपित मौलाना का पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका. 

पटना पुलिस को पहले ही मिल गई थी शिकायत, अब हुआ मामला दर्ज

महिला के मुताबिक मौलाना और उनके कुछ करीबी उसे लगातार धमका रहे थे. ये लोग उसके घर तक जा रहे थे. इनके डर से ही प्राथमिकी दर्ज कराने में देरी हुई. 

सूत्रों से मिली जानकारी पर यकीन करें तो पुलिस को इस मामले में आवेदन करीब एक पखवारा पहले ही मिल गया था, लेकिन काफी काफी हाई प्रोफाइल केस होने के कारण पुलिस ने हर तरह से जांच के बाद ही प्राथमिकी दर्ज की है. 

यहां बता दें कि इमारत-ए-शरिया का मुख्‍यालय बिहार की राजधानी पटना से सटे फुलवारीशरीफ में है. इस संस्‍था का मुसलमानों के बीच काफी प्रभाव है. 

यह संस्‍था मुसलमानों को मजहबी मामलों के साथ ही घरेलू मसलों में भी मार्गदर्शन करती है. संस्‍था की ओर से कई तरह के सामाजिक कार्य भी किए जाते हैं. नाजि‍म इस संस्‍था के काफी शीर्ष अधिकारी हैं.

Web Title: Bihar Patna news women files complain against emarat e sharia nazim for sexually assault

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे