लाइव न्यूज़ :

बिहार: पटना में पुलिस थाने के पास दिनदहाड़े अपराधियों ने दिया बड़ी घटना को अंजाम, लूटे दस करोड़ के गहने

By एस पी सिन्हा | Updated: January 21, 2022 20:32 IST

बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान थाने के पास अपराधियों ने एक ज्वेलरी की दुकान से करीब 10 करोड़ रुपये के गहनों की लूट को अंजाम दिया है।

Open in App
ठळक मुद्देपटना के गांधी मैदान थाने पास एक ज्वेलरी की दुकान में दस करोड़ के गहने की लूट।लूट के बाद भागते हुए व्यापारियों ने एक लुटेरे को धर दबोचा, पुलिस मामले की जांच में जुटी।घटना से नाराज व्यापारियों ने अपनी दुकानें भी बंद की, पुलिस पर अपराध को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप।

पटना: बिहार में आपराधिक घटनाएं इन दिनों तेजी से बढ़ने लगी हैं. आलम ये है कि अपराधी पुलिस थाने के बगल में भी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने से नही डर रहे हैं. इसका ताजा उदाहरण राजधानी पटना में आज दोपहर देखने को मिला, जहां अपराधियों ने पटना के गांधी मैदान थाने के ठीक पीछे एक ज्वेलरी की दुकान को लूट लिया. 

घटनास्थल से कुछ सौ मीटर की दूरी पर एसएसपी से लेकर आईजी तक का कार्यालय है. कदमकुआं थाना क्षेत्र के बाकरगंज स्थित एसएस ज्वेलरी शाप में घुसकर चार अपराधियों ने हथियार के बल पर करीब दस करोड़ की लूट को अंजाम दिया है.

घटना के 45 मिनट बाद पहुंची पुलिस

लुटेरे बैग में भरकर हीरा, सोना और चांदी ले गये. वहीं, घटना के बाद व्यापारियों ने खुद एक लुटेरे को धर दबोचा. थाना पास में होने के बावजूद पुलिस घटनास्थल पर 45 मिनट बाद पहुंची. बिहार में सोने चांदी के इस सबसे बड़ी मंडी में आजतक कभी लूट नहीं हुई थी. 

कहा जा रहा है कि ग्राहक बनकर घुसे लुटेरों ने दुकान मालिक संजीव के बेटे यश और युवराज पर पिस्टल तान कर लुटपाट शुरू की. तीन बैग लेकर घुसे अपराधियों ने करीब 15 मिनट में सारे आभूषण भरे और दुकान से निकल गए. इस दौरान विरोध करने पर यश पर अपराधियों ने फायर भी किया मगर वह मिस हो गया. 

भागते हुए पकड़ा गया एक बदमाश

वारदात के समय दुकान मालिक संजीव कहीं गए थे. इस दौरान तीन अपराधी अपने साथ तीन बैगों में भरकर आभूषण ले गए. लुटेरे जब भाग रहे थे तो स्थानीय दुकानदारों की नजर उन पर पड़ गई. स्थानीय लोगों ने ईंट पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. इसमें ही एक लुटेरा फंस गया. लोगों ने उसे धर दबोचा. उसके पास से एक बाइक, बैग में रखे कुछ गहने और पिस्टल बरामद हुआ है. 

बताया जाता है कि जिस वक्त लूटेरे दुकान में घुसे थे, उस वक्त दुकान से जुड़े 5 लोग मौजूद थे. लुटेरों ने सबसे पहले सारे लोगों का मोबाइल फोन ले लिया. फिर सारे गहने जेवरात को एक झोले में समेट लिया. फिर हथियार लहराते हुए बाहर निकल गये. घटना की जानकारी होने पर सिटी एसपी समेत बडी संख्या में पुलिसकर्मी मामले की छानबीन करने पहुंचे. 

सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों की पहचान की कोशिश

दुकान के अंदर और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. वहीं, पकड़ा गया आरोपी जहानाबाद का रहने वाला है. पुलिस का कहना है कि उसने वारदात में शामिल अपने अन्य साथियों के नाम भी बता दिए हैं. लूट कितने की हुई है? इसका आकलन किया जा रहा है.

वहीं, सर्राफा कारोबारी संघ के अध्यक्ष ने बताया कि इतिहास में अब तक यहां कभी लूट नहीं हुई है. पुलिस की विफलता के कारण लुटेरे इस घटना को अंजाम दे सके हैं. लिहाजा आक्रोशित व्यापारियों ने बाजार को बंद कर दिया. व्यापारियों का कहना है कि जब तक लुटेरों को पकड़ा नहीं जाता है और माल बरामद नहीं होता तब तक बाजार नहीं खुलेगा. 

व्यापारी संघ के अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने घटना के बाद खुद पटना के एसएसपी को 4-5 दफे फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. बाद में जब डीएसपी को फोन किया तो उन्होंने फोन उठाया. कदमकुंआ थाने की पुलिस 45 मिनट बाद घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस की यही सक्रियता है तो लुटेरों का मन क्यों नहीं बढेगा? 

वहीं, स्थानीय व्यापारी कह रहे हैं कि पुलिस तो शराब पकड़ने में लगी है, अपराधी क्यों नहीं बेलगाम होंगे? व्यापारियों का कहना है कि बाकरगंज मोड़ के पास हमेशा पुलिस तैनात रहती है, उसने भी लुटेरों को पकड़ने को कोई कोशिश नहीं की. 

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीबिहार समाचारपटना
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो