एक और अधिकारी पर नकेल, 1.62 करोड़ रुपए की संपत्ति, नोटों के बंडल देखकर हैरान रह गए जांच अफसर

By एस पी सिन्हा | Published: December 17, 2021 08:08 PM2021-12-17T20:08:34+5:302021-12-17T20:09:24+5:30

विशेष निगरानी इकाई ने 16 दिसंबर को सब रजिस्ट्रार मणि रंजन के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज किया था. इसके बाद उनके तीन ठिकानों पर सर्च अभियान जारी है.

Bihar officer cracked down assets worth Rs 1-62 crore officers surprised see bundles notes patna | एक और अधिकारी पर नकेल, 1.62 करोड़ रुपए की संपत्ति, नोटों के बंडल देखकर हैरान रह गए जांच अफसर

छापेमारी के दौरान पटना स्थि‍त आवास पर नोटों के बंडल देखकर निगरानी की टीम हैरान रह गये.

Highlightsअधिकारी के ठिकानों पर विशेष निगरानी इकाई छापेमारी की है.समस्तीपुर के सब रजिस्ट्रार मनी रंजन के तीन अलग-अलग ठिकानों पर सुबह सुबह छापा मारा. छापेमारी में सब रजिस्‍ट्रार के घर से बड़ी मात्रा में नगद मिला है.

पटनाः बिहार में भ्रष्‍ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में एक और भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ विशेष निगरानी ब्यूरो सुबह-सुबह कार्रवाई में जुट गई. आय से अधिक संपत्ति केस में निबंधन विभाग के एक अधिकारी के ठिकानों पर विशेष निगरानी इकाई छापेमारी की है.

 

इस कार्रवाई में सरकारी पद पर रहते हुए अवैध तरीके से आय से अधिक 1.62 करोड़ रुपए की संपत्ति अर्जित करने के आरोप में समस्तीपुर के सब रजिस्ट्रार मनी रंजन के तीन अलग-अलग ठिकानों पर सुबह सुबह छापा मारा. बताया जा रहा है कि छापेमारी में सब रजिस्‍ट्रार के घर से बड़ी मात्रा में नगद मिला है. छापेमारी के दौरान पटना स्थि‍त आवास पर नोटों के बंडल देखकर निगरानी की टीम हैरान रह गये.

इस कार्रवाई में सब रजिस्ट्रार के पटना स्थित आवास से एक करोड़ के करीब की संपत्ति बरामद की गई है. विशेष निगरानी इकाई ने 16 दिसंबर को सब रजिस्ट्रार मणि रंजन के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज किया था. इसके बाद उनके तीन ठिकानों पर सर्च अभियान जारी है.

निगरानी ने समस्तीपुर के सब रजिस्ट्रार मणिरंजन के समस्तीपुर स्थित दफ्तर और आवास, मुजफ्फरपुर और पटना में छापेमारी कर रही है. अभी छापेमारी को लेकर अधिक जानकारी नहीं मिल सका है. इस संबंध में निगरानी ब्‍यूरो के एडीजी नैयर हसनैन खान ने बताया कि मणि रंजन के खिलाफ केस संख्‍या 6/21 दर्ज किया गया था. वह समस्‍तीपुर के सब रजिस्‍ट्रार हैं. पटना में बिस्‍कोमान गोलंबर के समीप अगमकुआं थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी स्थित पाटलिग्राम अपार्टमेंट में इस अधिकारी के फ्लैट में छापेमारी की गई है.

Web Title: Bihar officer cracked down assets worth Rs 1-62 crore officers surprised see bundles notes patna

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे