बिहार: गजवा-ए-हिंद के सक्रिय सदस्य मरगूब अहमद से एनआईए की टीम करेगी पूछताछ, उगल सकता है कई राज
By एस पी सिन्हा | Updated: December 1, 2022 16:41 IST2022-12-01T16:38:41+5:302022-12-01T16:41:41+5:30
एनआईए की टीम देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पटना के बेउर जेल में बंद ताहिर से अगले पांच दिनों तक लगातार पूछताछ करेगी।

बिहार: गजवा-ए-हिंद के सक्रिय सदस्य मरगूब अहमद से एनआईए की टीम करेगी पूछताछ, उगल सकता है कई राज
पटना: गजवा- ए- हिंद का सदस्य मरगूब अहमद उर्फ ताहिर से एनआईए की टीम फिर से पूछताछ करने जा रही है। कोर्ट ने एनआईए की अपील पर मरगूब अहमद उर्फ ताहिर को पूछताछ के लिए रिमांड पर भेजे जाने की मंजूरी दे दी है। देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पटना के बेउर जेल में बंद ताहिर से अगले पांच दिनों तक एनआईए की टीम पूछताछ करेगी।
एनआईए ने पूछताछ के लिए एक आवेदन दिया था, जिसके बाद विशेष न्यायाधीश गुरविंदर सिंह मल्होत्रा ने अनुमति दे दी है। एनआईए को उम्मीद है कि अगले पांच दिनों में ताहिर पूछताछ के दौरान कई राज उगल सकता है। मामले से जुड़ी जो ताजा जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक ताहिर पाकिस्तान के कट्टरपंथी संगठन तहरीक- ए- हिंद से जुड़ा है।
एनआईए ने कोर्ट को बताया कि वो पाकिस्तान के किसी फैजान नाम के शख्स से भी संपर्क है। जब ताहिर का फोन खंगाला गया था तो उसमें वह एक ग्रुप में ऐड था, जिसका टाइटल गजवा- ए- हिंद था। उस ग्रुप का एडमिन कोई और नहीं बल्कि खुद ताहिर ही था। साल 2016 में ही ताहिर पाकिस्तान के लोगों के संपर्क में आया था। बिहार एटीएस ने 14 जुलाई को मोहम्मद दानिश साहिल को भारत विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता होने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
इसका संबंध कहीं ना कहीं पाकिस्तान के गजवा-ए-हिंद से जुड़ा बताया गया, जिसकी जांच अब एनआईए कर रही है। जांच एजेंसी एनआईए के अनुसार गजवा- ए- हिंद व्हाट्सएप ग्रुप से देश विरोधी भड़काऊ, आपत्तिजनक और गैरकानूनी सामग्री मिली है। इस व्हाट्सएप ग्रुप में बांग्लादेश और पाकिस्तान समेत कई देशों के लोगों के नंबर जुड़े हैं। इस व्हाट्सएप ग्रुप में केवल भारत और पाकिस्तान के लोग ही नहीं बल्कि बांग्लादेश के भी लोग जुड़े हैं।