बिहार: ट्रेन में महिला का पर्स चोरी कर भाग रहा युवक चढ़ा यात्रियों के हत्थे, खिड़की से लटक लगाता रहा गुहार

By एस पी सिन्हा | Published: September 3, 2023 02:55 PM2023-09-03T14:55:34+5:302023-09-03T14:57:19+5:30

यात्रियों ने जब चोर को मारना-पीटना शुरू किया तो बचने के लिए वह गेट के सहारे खिड़की पर लटक गया। जहां यात्रियों ने चोर को करीब 2 किलोमीटर तक ट्रेन की खिड़की से लटकाए रखा।

Bihar news thief stealing a woman's purse in the train, got caught by the passengers | बिहार: ट्रेन में महिला का पर्स चोरी कर भाग रहा युवक चढ़ा यात्रियों के हत्थे, खिड़की से लटक लगाता रहा गुहार

बिहार: ट्रेन में महिला का पर्स चोरी कर भाग रहा युवक चढ़ा यात्रियों के हत्थे, खिड़की से लटक लगाता रहा गुहार

Highlightsइस दौरान ट्रेन की खिड़की पर लटका आरोपी युवक लगातार छोड़ देने की गुहार लगाता रहाबाद में जब ट्रेन बछवाड़ा स्टेशन पर पहुंची तो लोगों ने उसे पकड़कर जमकर पीटाइस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

पटना: बिहार के बेगूसराय जिले में चलती ट्रेन से एक चोर सामान चोरी करके भाग रहा एक युवक यात्रियों के हत्थे चढ़ गया। यात्रियों ने जब उसे मारना-पीटना शुरू किया तो बचने के लिए वह गेट के सहारे खिड़की पर लटक गया। जहां यात्रियों ने चोर को करीब 2 किलोमीटर तक ट्रेन की खिड़की से लटकाए रखा। लेकिन कुछ देर चलने के बाद उसका हाथ दर्द देने लगा। 

इस दौरान आरोपी युवक लगातार छोड़ देने की गुहार लगाता रहा। इधर, अंदर से यात्री भी उसको पकड़े हुए थे कि कहीं वो गिरकर चोटिल न हो जाए। बाद में जब ट्रेन बछवाड़ा स्टेशन पर पहुंची तो लोगों ने उसे पकड़कर जमकर पीटा। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना 30 अगस्त का बताया जा रहा है। ट्रेन की खिड़की से लटका यह चोर एक महिला का पर्स चोरी करके भाग रहा था। 

स्थानीय यात्रियों ने बताया कटिहार से समस्तीपुर जाने वाली ट्रेन नंबर 05263 कटिहार-समस्तीपुर ट्रेन पर चोर ने चलती ट्रेन में एक व्यक्ति का बैग लेकर भागने की कोशिश किया तो लोगों ने उसे देख लिया। पकड़ने का प्रयास किया तो चोर अपनी जान जोखिम में डालकर गेट के सहारे चलती ट्रेन की खिड़की पर लटक गया। वह लगातार यात्रियों से छोड़ देने की गुहार लगाता रहा। 

आरोपी युवक की पहचान हेमंत कुमार के रूप में हुई। पकड़ाने के बाद हेमंत रोने लगा और छोड़ देने की गुहार लगाने लगा। इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप यादव ने बताया कि ट्रेन संख्या 05263 से आरोपी महिला का पर्स लेकर भाग रहा था। इस दौरान लोगों ने उसे चलती ट्रेन में ही पकड़ लिया। वह कई मिनटों तक खिड़की से लटका रहा। बाद में युवक को ट्रेन से उतारा गया। जांच में युवक के मानसिक रूप से बीमार होने की बात सामने आई है। जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया।

Web Title: Bihar news thief stealing a woman's purse in the train, got caught by the passengers

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे