Bihar News: 6 दिन से गायब और प्रेमी-प्रेमिका का शव 6 टुकड़ों में रेलवे ट्रैक से बरामद, अलग-अलग पड़े थे सिर, गर्दन और पैर

By एस पी सिन्हा | Updated: September 12, 2025 17:10 IST2025-09-12T17:09:30+5:302025-09-12T17:10:58+5:30

Bihar News: दादी ने दावा किया था कि बाइक पर आए सुबोध कुमार और सुधांशु ने धमकी दी और लड़की को जबरन साथ ले गए।

Bihar News Missing 6 days bodies lovers recovered railway track in 6 pieces,head, neck and legs lying separately patna railway  | Bihar News: 6 दिन से गायब और प्रेमी-प्रेमिका का शव 6 टुकड़ों में रेलवे ट्रैक से बरामद, अलग-अलग पड़े थे सिर, गर्दन और पैर

सांकेतिक फोटो

Highlightsशव को देखने के बाद आनन फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।पुनपुन में रेलवे ट्रैक पर किशोर-किशोरी का शव बरामद किया गया।घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें पिछले 6 दिनों से लापता प्रेमी प्रेमिका का शव 6 टुकड़ों में रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया। प्रेमी प्रेमिका का सिर, गर्दन और पैर अलग अलग पड़े थे। सिर और धर रेलवे ट्रैक पर तो बाकी शरीर इधर उधर पड़े मिले। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। दरअसल, बीते 6 सितंबर से नाबालिग लड़की लापता थी, जिसमें प्रेमी-प्रेमिका का शव शुक्रवार को मिला। बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग में अपहरण की साजिश रच युवती को हथियार के बल पर उठाया गया। पूरा मामला पटना के धनरूआ थाना क्षेत्र का है, जहां पुनपुन में रेलवे ट्रैक पर किशोर-किशोरी का शव बरामद किया गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। शव को देखने के बाद आनन फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

 

मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार प्रेमी-प्रेमिका का शव 6 टुकड़ों में मिला है। सिर, गर्दन और पैर अलग-अलग पड़े थे। पुलिस को शुक्रवार को सुबह सुबह रेलवे ट्रैक पर शव पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस ऑनर किलिंग की आशंका जता रही है। पुलिस की मानें तो रात में दोनों की हत्या कर सुबह उनके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दी गई और हत्या को आत्महत्या में बदलने की कोशिश की गई है।

पुलिस फिलहाल जांच कर रही है। मसौढ़ी एसडीपीओ कन्हैया सिंह का कहना है कि लड़की और लड़के की मदद उनका एक दोस्त कर रहा था जो फिलहाल लापता है। लापता युवक के परिवार हत्या की आशंका जता रहे हैं। प्रेमी-प्रेमिका का शव पटना-गया रेल खंड के पोठही हॉल्ट के पास मिले हैं।

पुलिस के अनुसार, 6 सितंबर को घर से भागने के बाद लड़का और लड़की पटना के रामकृष्ण नगर इलाके में किराए के मकान में रह रहे थे। इसके बाद परिजनों ने 7 सितंबर को मामला दर्ज कराया और लगातार उनकी तलाश की जा रही थी। जांच में सामने आया है कि 11 सितंबर की रात परिजनों को दोनों के किराए के घर का पता चला।

इसके बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया और शवों को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों की पहचान धनरूआ के छाती निवासी लवली कुमारी 15 वर्ष और श्रीरामपुर निवासी सुबोध कुमार उर्फ लोहा के रूप में हुई है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं, पीड़िता की दादी लीला कुमारी ने आरोप लगाया है कि 6 सितंबर की रात गांव के पास शौच के लिए निकली उनकी पोती लवली कुमारी को तीन लोगों ने पिस्टल के बल पर अपहरण कर लिया था। दादी ने दावा किया था कि बाइक पर आए सुबोध कुमार और सुधांशु ने उन्हें धमकी दी और लड़की को जबरन अपने साथ ले गए।

Web Title: Bihar News Missing 6 days bodies lovers recovered railway track in 6 pieces,head, neck and legs lying separately patna railway 

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे