बिहार: पश्चिम चंपारण में प्रेमी ने गर्भवती प्रेमिका को जिंदा जलाया, हालत नाजुक

By एस पी सिन्हा | Updated: December 10, 2019 13:56 IST2019-12-10T13:40:14+5:302019-12-10T13:56:43+5:30

युवक मोहम्मद अरमान शादी का झांसा देकर पिछले दो वर्षों से युवती का यौन शोषण कर रहा था. इस बीच, युवती गर्भवती हो गई तो उसने अपने प्रेमी पर शादी करने के लिए दबाव बनाया. इसे लेकर उनके बीच अक्सर विवाद होता था. दो दिन पूर्व भी दोनों के बीच शादी की बात को लेकर फिर से कहा-सुनी भी हुई थी.

Bihar: Man set pregnant girlfriend ablaze in West Champaran, condition critical | बिहार: पश्चिम चंपारण में प्रेमी ने गर्भवती प्रेमिका को जिंदा जलाया, हालत नाजुक

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsनरकटियागंज के एसडीपीओ सूर्यकांत चौबे ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है.युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

हैदराबाद और उन्नाव की घटना ने जहां देश को झकझोर कर रख ही दिया है कि अब बिहार में भी बेटियां जिंदा जलाई जा रही हैं. बक्सर, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में बेटियों को जिंदा जलाने का मामला अभी थमा भी नहीं था कि पश्चिम चंपारण के शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां भी 19 साल की एक लड़की से बलात्कार कर गर्भवती कर दिया गया. बाद में लड़की ने जब शादी का दबाव बनाया तो उसके कथित प्रेमी ने ही उसे जिंदा जला दिया. 

बताया जाता है कि पहले प्यार किया और झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया. जब प्रेमिका गर्भवती हो गई और शादी के लिए दबाव बनाने लग तो हैवानियत की हद पार करते हुए प्रेमी ने अपनी गर्भवती प्रेमिका को घर में घुसकर जिंदा जला दिया. युवती की हालत गंभीर बनी हुई है वहीं प्रेमी फरार है. घटना आज सुबह की है.

नरकटियागंज थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में एक गर्भवती युवती को उसके प्रेमी ने जिंदा जला दिया. हालांकि युवती के परिजनों के प्रयास से बुरी तरह से झुलसी युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों ने युवती की हालत चिंताजनक बताई है. उसका इलाज चल रहा है.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. एसडीपीओ सूर्यकांत चौबे मौके पर पहुंचे और पीड़िता का बयान दर्ज किया. डॉक्टरों के अनुसार पीड़िता करीब 90 फीसदी जली हुई है. घटना के बारे में बताया जाता है कि पीड़िता के गांव के ही कथित प्रेमी युवक ने बलात्कार की घटना को अंजाम दिया. बताया जाता है कि पीड़िता अपने गांव के ही एक युवक मोहम्मद अरमान से प्रेम करती थी.

युवक मोहम्मद अरमान शादी का झांसा देकर पिछले दो वर्षों से युवती का यौन शोषण कर रहा था. इस बीच, युवती गर्भवती हो गई तो उसने अपने प्रेमी पर शादी करने के लिए दबाव बनाया. इसे लेकर उनके बीच अक्सर विवाद होता था. दो दिन पूर्व भी दोनों के बीच शादी की बात को लेकर फिर से कहा-सुनी भी हुई थी. जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत बंद थी. आज सुबह जब युवती के परिवार के सभी सदस्य घर के दरवाजे पर थे. तभी अरमान घर के पीछे के रास्ते से केरोसिन तेल से भरा गैलन लेकर घर में घुसा और सो रही युवती पर उड़ेल कर आग लगा दी. युवती के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन दौड़े तो आरोपित वहां से फरार हो गया.

वहीं, नरकटियागंज के एसडीपीओ सूर्यकांत चौबे ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्होंने कहा कि युवती के परिजनों का बयान दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है. चौबे ने बताया कि आरोपित की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. शीघ्र ही आरोपित पुलिस गिरफ्त में होगा. जबकि इस घटना को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा है. स्थिती तनावपूर्ण बनी हुई है. वहीं, पीड़िता जीवन और मौत के बीच झूल रही है.

Web Title: Bihar: Man set pregnant girlfriend ablaze in West Champaran, condition critical

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे