बाबा बैद्यनाथ की पूजा में लीन था डाक बम कांवरिया, पत्नी के प्रेमी ने चाकू घोंपकर कर दी हत्या

By एस पी सिन्हा | Updated: July 30, 2018 19:12 IST2018-07-30T19:12:20+5:302018-07-30T19:12:20+5:30

बाबा बैद्यनाथ की पूजा में लीन एक व्यक्ति को अपनी पत्नी के प्रेमी के हांथों अपनी जान गंवानी पड़ी है।

Bihar: Man murdered by wife lover while praying lord Shiva | बाबा बैद्यनाथ की पूजा में लीन था डाक बम कांवरिया, पत्नी के प्रेमी ने चाकू घोंपकर कर दी हत्या

बाबा बैद्यनाथ की पूजा में लीन था डाक बम कांवरिया, पत्नी के प्रेमी ने चाकू घोंपकर कर दी हत्या

पटना, 30 जुलाईः बाबा बैद्यनाथ की पूजा में लीन एक व्यक्ति को अपनी पत्नी के प्रेमी जे हांथों अपनी जान गंवानी पड़ी है। इसका पर्दाफाश पुलिस ने किया है। दरअसल, पश्चिम बंगाल के आसनसोल निवासी डाक बम कांवरिया की पिछले गुरुवार की रात बांका जिले में चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले की जांच में पुलिस जुटी हई थी। 

बताया जाता है कि आसनसोल निवासी डाक बम कांवरिया की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई है। पुलिस ने इस मामले का उद्भेदन करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि मुंगेर जिले के हवेली खडगपुर निवासी मुख्य हत्यारा डाक बम की पत्नी का प्रेमी था। वह अपने तीन साथियों के साथ घटना को अंजाम देकर कोलकाता फरार हो गया था।

जानकारी के मुताबिक, बांका जिलान्तर्गत सुईया थाना अंतर्गत कांवरिया पथ में जिलेबिया पहाड और कौवादह के बीच नीमाटांड के पास गुरुवार की देर रात चाकू घोंप कर पश्चिम बंगाल के आसनसोल निवासी डाक बम कांवरिया की हत्या कर दी गई थी। मृत कांवरिया की पहचान पश्चिम बंगाल के आसनसोल अंतर्गत हीरापुर थाना क्षेत्र के बरहमपुर गांव निवासी विजय कुमार सिंह (45 वर्ष) पिता सकलदीप सिंह के रूप में हुई।

स्थानीय ग्रामीण व पुलिस के सहयोग से जख्मी कांवरिया को रेफरल अस्पताल कटोरिया लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कांवरिया विजय कुमार सिंह पिछले सात सालों से सावन के प्रत्येक सोमवार को डाक कांवर चढाते थे। इसके साथ ही वे प्रत्येक माह की पूर्णिमा को बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग में जलाभिषेक भी करते थे। सुल्तानगंज से कांवर लेकर बाबा धाम जाने के क्रम में ही उनकी हत्या कर दी गई थी।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे। यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Bihar: Man murdered by wife lover while praying lord Shiva

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे