बिहारः पटना में बेखौफ बदमाशों ने मार्निग वॉक पर गए युवक को गोलियों से भूना, सोती रही पुलिस
By एस पी सिन्हा | Updated: May 27, 2019 14:50 IST2019-05-27T14:20:04+5:302019-05-27T14:50:54+5:30
पटना मर्डरः प्राप्त जानकारी के अनुसार, वह टहलने के बाद जैसे ही इलाके के एक अपार्टमेंट के पास पहुंचा अपराधियों ने उसे गोलियों से भून दिया. युवक को एक गोली सिर जबकि दूसरी गोली पेट में लगी है.

Demo Pic
बिहार में आए दिन आपराधिक घटनाएं सामने आती रहती हैं. इसी कड़ी में राजधानी पटना शहर के बुद्धा कालोनी थाना क्षेत्र के किदवईपुरी में अपरधियों ने रवि गोप नाम को युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बाद पटना पुलिस की गश्ती पर बडा सवाल खड़ा कर दिया है. सोमवार सुबह अपराधियों ने शहर के पॉश इलाके किदवईपुरी इलाके में घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब मंदिरी निवासी युवक रवि राय पार्क में टहलकर घर लौट रहा था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वह टहलने के बाद जैसे ही इलाके के एक अपार्टमेंट के पास पहुंचा अपराधियों ने उसे गोलियों से भून दिया. युवक को एक गोली सिर जबकि दूसरी गोली पेट में लगी है. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. वहीं, हत्या की खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर समेत कई थानों की पुलिस पहुंची. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के जांच में के बाद बुद्धा कॉलोनी थाना अध्यक्ष ने बताया कि मृतक रवि गोप का पहले भी कई आपराधिक इतिहास रहा है. हाल के दिनों में जेल से बाहर आया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएमसीएच भेज दिया और जांच में जुट गई है. पुलिस युवक के आपराधिक इतिहास को खंगालने में पुलिस जुटी है.
वहीं, मौके पर मौजूद मृतक के भाई ने पटना पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए बताया पुलिस एक्टिव रहती तो घटना नहीं होती. जब सुबह में मॉर्निंग वॉक करने वाला कोई भी युवक सुरक्षित नहीं है तो कौन सुरक्षित रहेगा?
वहीं, इस घटना के बाद पार्क और आसपास मार्निग वॉक कर रहे लोग आपाधापी में भागने लगे और दुकानें बंद होने लगीं. अपराधियों ने जिस जगह पर इस घटना को अंजाम दिया है वहां से दो-दो थाने बुद्धा कॉलनी और कोतवाली महज 500 मीटर की दूरी पर हैं. फिलहाल युवक की हत्या किन कारणों से की गई है इसका पता नहीं लग सका है.
यहां बता दें कि पटना के आसपास इलाके में एक सप्ताह के अंदर पांच से हत्या, चोरी, लूट, की घटना हो चुकी है, लेकिन अब तक पटना पुलिस के हाथ खाली है. इस घटना के बाद से पटना पुलिस के गश्ती पर कहीं न कहीं बड़ा सवाल खड़ा कर दिया और हर बार की तरह जल्द अपराधी को गिरफ्तार करने की बात में कह रही है.