बिहार: विधवा भाभी पर आया दिल तो पत्नी को मोबाइल से दिया तीन तलाक
By एस पी सिन्हा | Updated: September 5, 2019 17:10 IST2019-09-05T17:10:02+5:302019-09-05T17:10:02+5:30
बिहार के किशनगंज से तीन तलाक का मामला सामने आया है। एक शख्स पर आरोप है कि उसने अपनी विधवा भाभी से शादी रचाकर पहली पत्नी को मोबाइस फोन के जरिये तीन तलाक दे दिया। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया।

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)
तीन तलाक पर नये कानून बनने के बावजूद मामला रुकने से बजाय बढ़ता ही जा रहा है. बिहार के किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के बलुआडांगी गांव से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां दो दशक तक दांपत्य जीवन जीने के बाद मोबाइल से पत्नी को तलाक देकर भाभी से निकाह करने का अजीबो गरीब मामला प्रकाश में आया है. एक देवर ने अपनी विधवा भाभी के प्यार में फंस कर उससे शादी रचा ली और अपनी पहली पत्नी को मोबाइल के जरिये तलाक दे दिया.
बताया जा रहा है कि आरोपित नाजिम अपनी पत्नी नूरजहां और चार बच्चों के साथ चंडीगढ़ में रहकर कारोबार किया करता था. शादी के 20 वर्ष बीत चुके थे. दोनों की जिंदगी अच्छी बीत रही थी. नाजिम पिछले महीने चंडीगढ़ से अकेले किशनगंज आया था. इसी बीच, उसे अपनी विधवा भाभी तकसरुन से प्यार हो गया. इसके बाद उसने मोबाइल पर अपनी पत्नी नूरजहां को तीन तलाक देकर अपनी विधवा भाभी तकसरुन से शादी रचा ली.
इस बात की भनक जब नूरजहां को लगी, तो वह चंडीगढ़ से किशनगंज अपनी ससुराल पहुंची. बताया जा रहा है कि कुछ साल पहले उसे अपने गांव में रहने वाली विधवा भाभी से प्यार हो गया था. इसके बाद वह किसी न किसी बहाने चंडीगढ़ से गांव आने लगा. कुछ दिन पहले नाजिम मकान बनाने के बहाने अपने गांव में आया और विधवा भाभी से निकाह कर लिया. इसके बाद उसने अपनी पत्नी को फोन पर ही तीन तलाक दे दिया. पति की इस हरकत से पत्नी नूरजहां के पैरों तले की जमीन खिसक गई. वह अपने बच्चों के साथ भागी-भागी किशनगंज स्थित ससुराल पहुंची. जहां उसके पति ने उसे घर से निकाल दिया.
इधर, ससुरालवालों ने उसे मारपीट कर बच्चों के साथ उसे घर से निकाल दिया. साथ ही उसे धमकी भी दी कि तलाक के बाद तुम्हारा यहां क्या काम? अब घर पर कदम रखोगी तो जिंदा नहीं बचोगी. इसके बाद पीड़िता नूरजहां किशनगंज एसपी के यहां न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंची. एसपी के निर्देश पर महिला थाना में मामला दर्ज कराया गया. महिला थाना में कांड संख्या-34/2019 में भादवि की धारा- 341, 323, 498ए, 494, 34 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस संबंध में किशनगंज के एसपी कुमार आशीष ने बताया कि ट्रिपल तलाक के नये प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.