बिहारः भागलपुर में काली देवी को खुश करने के लिए तांत्रिक की सलाह पर चाचा ने भतीजे की बलि चढ़ा दी

By भाषा | Updated: October 29, 2019 06:08 IST2019-10-29T06:08:29+5:302019-10-29T06:08:29+5:30

बिहारः बच्चे का शव मिलने के बाद उसके माता-पिता ने पुलिस में शिकायत की जिसके बाद रविदास और तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया गया।

Bihar Man Arrested For Allegedly Sacrificing 10 Year-Old Nephew says Police | बिहारः भागलपुर में काली देवी को खुश करने के लिए तांत्रिक की सलाह पर चाचा ने भतीजे की बलि चढ़ा दी

File Photo

बिहार के भागलपुर जिले में देवी काली को खुश करने के लिए एक तांत्रिक की सलाह पर एक चाचा ने अपने 10 वर्षीय भतीजे की कथित तौर पर बलि चढ़ा दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशिष भारती ने सोमवार को बताया कि आरोपी शिवानंद रविदास का अपना कोई बच्चा नहीं था और उसे एक स्थानीय तांत्रिक विभाष मंडल ने सलाह दी कि संतान की उसकी इच्छा तभी पूरी होगी जब वह किसी करीबी रिश्तेदार के बच्चे की बलि काली पूजा के दिन देगा।

यह घटना रविवार देर रात पिरापैंती पुलिस थाना क्षेत्र के दिलौर गांव में हुई। भारती ने बताया कि रविदास अपने भतीजे को पहले से तय एक स्थान पर पटाखा खरीदने के बहाने ले गया और उसका गला रेत दिया।

बच्चे का शव मिलने के बाद उसके माता-पिता ने पुलिस में शिकायत की जिसके बाद रविदास और तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया गया।

Web Title: Bihar Man Arrested For Allegedly Sacrificing 10 Year-Old Nephew says Police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे