मधुबनी में दो साधुओं की गला काटकर निर्मम हत्या, पुलिस जांच में जुटी
By एस पी सिन्हा | Updated: April 21, 2021 15:59 IST2021-04-21T15:58:36+5:302021-04-21T15:59:29+5:30
बिहार के मधुबनी जिले के खिरहर धरोहर नाथ महादेव मंदिर परिसर में दो साधुओं की हत्या कर दी गई. घटना मंगलवार मध्य रात्रि की है.

काफी मशक्कत के बाद शव को ढूंढा गया और पोस्टमार्टम के लिए मधानी भेज दिया है.
पटनाः बिहार के मधुबनी जिले के खिरहर धरोहर नाथ महादेव मंदिर परिसर में मंगलवार मध्य रात्रि दो साधुओं की गला रेतकर निर्मम कर दिये जाने से सनसनी फैल गई है.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घटना की हरेक बिंदुओं की जांच कर रही है. मंदिर में दोहरे हत्याकांड की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. घटना की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. आक्रोशित लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात करीब 12 बजे अज्ञात अपराधियों ने मंदिर में सो रहे दोनों साधु की कुदाल से काटकर हत्याकर दी. इसके बाद लाश को छुपाने के लिए घसीटकर बगल के भूसा घर में कपड़े से लपेट कर दोनों के शरीर व एक सिर को भूसा में छुपा दिया और एक सिर को बगल के चारदीवारी के समीप गड्ढे में रखकर ढक दिया.
मृत साधुओं की पहचान बासोपट्टी थाना क्षेत्र के सिरियापुर निवासी 60 वर्षीय हीरा दास व भगवानपुर निवासी 50 वर्षीय आनन्द मिश्र के रूप में की गई है. बगल कमरे में चुपचाप देख रहे प्रत्यक्षदर्शी नारायण दास ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही ख़िरहर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद शव को ढूंढा गया और पोस्टमार्टम के लिए मधानी भेज दिया है. थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि घटना दुखद है. जांच चल रही है और जांच के बाद ही कुछ बता पाएंगे.