बिहार आकाशीय बिजलीः 48 घंटा, 34 की मौत और 6 घायल, फसलों-घरों को भारी नुकसान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 18, 2025 21:57 IST2025-07-18T21:53:30+5:302025-07-18T21:57:27+5:30

Bihar lightning: शेखपुरा में पांच, पटना व औरंगाबाद में तीन-तीन, नवादा व बांका में दो-दो लोगों की मौत हुई।

Bihar lightning 48 hours, 34 dead and 6 injured, huge damage to crops and houses | बिहार आकाशीय बिजलीः 48 घंटा, 34 की मौत और 6 घायल, फसलों-घरों को भारी नुकसान

सांकेतिक फोटो

Highlightsसबसे ज्यादा छह-छह लोगों की मौत नालंदा व वैशाली जिलों में हुई।फसलों व घरों को भी भारी नुकसान हुआ था।जमुई जिलों में छह लोगों की मौत हुई।

पटनाः बिहार में पिछले 48 घंटों के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए। राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि सबसे ज्यादा छह-छह लोगों की मौत नालंदा व वैशाली जिलों में हुई।

वहीं शेखपुरा में पांच, पटना व औरंगाबाद में तीन-तीन, नवादा व बांका में दो-दो लोगों की मौत हुई। इसके अलावा, भोजपुर, भागलपुर, रोहतास, गयाजी, समस्तीपुर और जमुई जिलों में छह लोगों की मौत हुई। बिहार के विभिन्न जिलों में अप्रैल में आकाशीय बिजली और तूफान की चपेट में आने से 90 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी तथा फसलों व घरों को भी भारी नुकसान हुआ था।

नागपुर के रामटेक में आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत

महाराष्ट्र के नागपुर जिले के रामटेक तहसील के सनेघाट गांव में शुक्रवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गईं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि ये महिलाएं खेत में मजदूरी का काम करती थीं।

अधिकारी के अनुसार, पांच अन्य लोग घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि यह घटना अपराह्न करीब दो बजे हुई। अधिकारी ने कहा, "धान की बुआई का काम करने के बाद 25 महिलाओं का एक समूह आलूबुखारा (प्लम) के पेड़ के नीचे दोपहर का भोजन कर रहा था,

तभी बिजली गिरी, जिससे मंगलाबाई मोटघरे (40) और वर्षा हिंगे (33) की मौत हो गई। घटना में पांच महिलाएं जख्मी हो गईं, जिन्हें रामटेक उप-जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर है। समूह में शामिल अन्य महिलाएं सुरक्षित हैं।"

Web Title: Bihar lightning 48 hours, 34 dead and 6 injured, huge damage to crops and houses

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे