बिहार आकाशीय बिजलीः 19 लोगों की मौत, 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 17, 2025 21:28 IST2025-07-17T21:27:23+5:302025-07-17T21:28:29+5:30

Bihar lightning: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन मौतों पर शोक व्यक्त करते हुए प्रत्येक मृतक के परिजन को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

Bihar lightning: 19 people died, compensation of Rs 4 lakh each | बिहार आकाशीय बिजलीः 19 लोगों की मौत, 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह

lightning

Highlightsखराब मौसम के दौरान पर्याप्त सावधानी बरतने का आग्रह किया।वैशाली (चार), बांका और पटना दो-दो लोगों की मौत हुई।मुख्यमंत्री कार्यालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पटनाः बिहार में पिछले 24 घंटों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। कार्यालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक, सबसे ज्यादा पांच मौत नालंदा में हुईं, उसके बाद वैशाली (चार), बांका और पटना दो-दो लोगों की मौत हुई।

बयान में बताया गया कि इसके अलावा, शेखपुरा, नवादा, जहानाबाद, औरंगाबाद, जमुई और समस्तीपुर जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन मौतों पर शोक व्यक्त करते हुए प्रत्येक मृतक के परिजन को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की और लोगों से खराब मौसम के दौरान पर्याप्त सावधानी बरतने का आग्रह किया।

Web Title: Bihar lightning: 19 people died, compensation of Rs 4 lakh each

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे