कटिहार: बिहार के कटिहार में जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता कैलाश महतो की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। हत्याकांड के मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि गुरुवार को देर रात कटिहार जिले में जदयू नेता की तबाड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना बरारी थाना क्षेत्र की है जहां जदयू नेता के ऊपर करीब चार से पांच राउंड फायरिंग की गई।
जानकारी के अनुसार, जो अपराधी बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे जिन्होंने अचानक गोलियां बरसानी शुरू कर दी। इस घटना के बारे में जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक हमलवाकर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
घटना के बाद चश्मदीदों ने कैलाश महतो को नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उनके मौत की पुष्टि कर दी।
पुलिस के मुताबिक, 70 वर्षीय जदयू नेता कैलाश महतो बरारी बाजार के रहने वाले थे। उनकी हत्या की वजह आपसी विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने शुरुआती जांच में खुलासा किया कि किसी परिचित के साथ विवाद के कारण इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।