बिहार: जेल में बंद कुख्यात डॉन पिंटू तिवारी की मनाया गया जन्मदिन, मटन पार्टी की भी तस्वीरें वायरल

By एस पी सिन्हा | Updated: September 1, 2019 20:34 IST2019-09-01T20:34:14+5:302019-09-01T20:34:14+5:30

वायरल वीडियो फुटेज में कुछ साथी बंदियों की ओर से पिंटू को उपहार देते भी दिख रहे है. बर्थ-डे केक के साथ ढेर सारे रसगुल्ले भी रखे गये हैं.

Bihar: Inmate Notorious Don Pintu Tiwari Birthday celebrated in Jail | बिहार: जेल में बंद कुख्यात डॉन पिंटू तिवारी की मनाया गया जन्मदिन, मटन पार्टी की भी तस्वीरें वायरल

कुख्यात पिंटू तिवारी की बर्थडे पार्टी। (फोटो- एएनआई)

बिहार में जेल ऐशगाह हो गये हैं. ऐसा इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि बिहार के जेलों के अंदर पार्टी होना, 'पिकनिक' मनाये जाने और डांस पार्टी के अलावा सेल्फी वाली तस्वीरें अब आम बात हो गई हैं. कभी किसी जेल से चिकन-मटन पार्टी की तस्वीरें भी आती रहती हैं. इसी कड़ी में अब बिहार के सीतामढ़ी जेल में बंद कुख्यात पिंटू तिवारी के द्वारा जन्मदिन की पार्टी मनाये जाने की एक वीडियो वायरल हुई है. यह सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जेल प्रशासन में खलबली मची है. 

दरअसल, वायरल वीडियो में कुख्यात पिंटू तिवारी अपने साथियों को जन्मदिन पर पार्टी देते नजर आ रहा है. मामले में जेल आइजी ने जांच का आदेश दिया है. तस्वीरें जो आई हैं उसमें सीतामढ़ी जेल में डॉन की बर्थडे पार्टी मनाई जा रही है. इन सबके बीच जेल प्रशासन की ओर से तत्‍काल कार्रवाई करते हुए चार जेलकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

वायरल विडियो में स्पष्ट तौर पर पिंटू को बर्थ-डे केक काटते, मिठाई खिलाते, कुछ बंदियों के साथ मटन पार्टी करते तथा मोबाइल पर खुलेआम सेल्फी लेते दिखाया गया है. यहां बता दें कि शातिर पिंटू तिवारी दरभंगा के बहेडी में डबल इंजीनियर मर्डर केस का आरोपित है. स्थानीय मंडल कारा में बंद हत्या, रंगदारी, लूट समेत कई संगीन मामलों का आरोपित पिंटू तिवारी बंदियों के साथ मिलकर खुले तौर पर जेल में अपनी बर्थ-डे पार्टी मनाई है. इतना ही नहीं, मटन पार्टी के दौरान ही दूसरा बंदी खुलेआम मोबाइल पर बातें करता दिख रहा है. 

वायरल वीडियो फुटेज में कुछ साथी बंदियों की ओर से पिंटू को उपहार देते भी दिख रहे है. बर्थ-डे केक के साथ ढेर सारे रसगुल्ले भी रखे गये हैं. उल्लेखनीय है कि पिंटू तिवारी 11 अप्रैल, 2016 को पटना एसटीएफ द्वारा पटना के कारगिल चौक के पास गिरफ्तार हुआ था. वह मुकेश पाठक गिरोह का शार्प शूटर है. बर्थडे पार्टी के इस वीडियो में कुख्यात धीरज जायसवाल और सत्येन्द्र कुमार भी दिखाई दे रहे हैं.

सबसे पहले बैलून की सजावट के बीच पिंटू केक काटता है. इस दौरान केक के बगल में मिठाइयों से भरा एक ट्रे भी दिखाई देता है, जिसे केक काटने के बाद कैदियों के बीच बांटा जाता है. बर्थडे पार्टी के बाद वहां के कैदियों को चिकन पार्टी भी दी जाती है और पंगत भी लगता है. इस दौरान कैदी न केवल चिकन-चावल और सलाद का लुत्फ उठाते हैं, बल्कि पूरी पार्टी को मोबाइल फोन में कैद भी करते हैं. वीडियो को लेकर एक बार फिर से जेल प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

यहां बता दें कि पिंटू तिवारी उर्फ पिंटू झा इलाके का कुख्यात अपराधी है. तीस साल के इस अपराधी को जुर्म का बेताज बादशाह बताया जाता है. वह दरभंगा में हुए डबल इंजीनियर मर्डर कांड का आरोपी है. जानकारी के मुताबिक, सीतामढ़ी जेल में उसकी तूती बोलती है. पिंटू तिवारी उर्फ पिंटू झा को मारे गए कुख्यात अपराधी संतोष झा का शूटर भी बताया जाता है.

दरभंगा के तत्कालीन आइजी ने पिंटू पर 50 हजार का इनाम घोषित करने का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा था. उसके विरुद्ध सीतामढ़ी, दरभंगा, शिवहर व पूर्वी चंपारण के विभिन्न थानों में मामला दर्ज है. वहीं, जेल अधीक्षक राजेश कुमार राय ने वायरल वीडियो को गंभीर मामला बताते हुए कहा है कि वह इसकी जांच कर रहे हैं. जांच में दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी. वहीं, जेल आइजी मिथिलेश मिश्र ने जेल अधीक्षक राजेश कुमार राय से जवाब-तलब किया है. उन्होंने रिपोर्ट मांग जांच का आदेश दिया है.

Web Title: Bihar: Inmate Notorious Don Pintu Tiwari Birthday celebrated in Jail

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे