Bihar: समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने दिन दहाड़े बैंक ऑफ महाराष्ट्र से लूट लिया 5 करोड़ का सोने और 15 लाख रुपये कैश

By एस पी सिन्हा | Updated: May 7, 2025 20:43 IST2025-05-07T20:43:33+5:302025-05-07T20:43:39+5:30

घटना के बारे में जानकारी देते हुए बैंक के उपप्रबंधक शशि भूषण कुमार ने बताया कि शुरुआत में दो-तीन बदमाश खाता खुलवाने के बहाने बैंक में दाखिल हुए।

Bihar: In Samastipur, fearless criminals looted gold worth Rs 5 crore and cash worth Rs 15 lakh from Bank of Maharashtra in broad daylight | Bihar: समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने दिन दहाड़े बैंक ऑफ महाराष्ट्र से लूट लिया 5 करोड़ का सोने और 15 लाख रुपये कैश

Bihar: समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने दिन दहाड़े बैंक ऑफ महाराष्ट्र से लूट लिया 5 करोड़ का सोने और 15 लाख रुपये कैश

पटना: बिहार में समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में में बुधवार सुबह अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम देते हुए 5 करोड़ रुपये मूल्य के सोने और 15 लाख रुपये नगद लूट ली। जहां बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया गया वह समस्तीपुर शहर का सबसे भीड़भाड़ वाला इलाका है। आठ की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने दिन के करीब 11:30 बजे लूट की घटना को अंजाम दिया। 

घटना के बारे में जानकारी देते हुए बैंक के उपप्रबंधक शशि भूषण कुमार ने बताया कि शुरुआत में दो-तीन बदमाश खाता खुलवाने के बहाने बैंक में दाखिल हुए। उन लोगों ने कर्मचारियों से पूछा कि खाता खोलने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत है। उसी दौरान 6 से 7 अन्य बदमाश भी बैंक के भीतर घुस आए और सभी ग्राहकों और बैंककर्मियों को गन प्वाइंट पर लेते हुए बंधक बना लिया। इसके बाद करीब 45 मिनट तक बेखौफ लूटपाट करते रहे और भारी मात्रा में कैश और सोना लूटकर फरार हो गए। 

वहीं, बैंक के कर्मचारियों ने बताया कि कुछ बदमाश बैंक के बाहर निगरानी में खड़े थे। जबकि अंदर आठ से नौ बदमाशों ने पूरी वारदात को अंजाम दिया। हम लोग नियमित कार्य में लगे थे, तभी अचानक बदमाशों ने बंदूक तान दी और सबको धमका कर काउंटर से कैश और लॉकर से सोना निकाल लिया। घटना की सूचना मिलते ही समस्तीपुर के एसपी अशोक मिश्रा एवं सदर डीएसपी संजय पांडेय के साथ थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। 

आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके। पुलिस जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापामारी शुरू कर दी है। एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि अपराधियों ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र में लूट की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस अपराधियों को पकड़ने में जुट गई है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। 

बता दें कि जिस परिसर में यह बैंक स्थित है, उसके नीचे कई दुकानें मौजूद हैं, लेकिन किसी को ऊपर हो रही इस वारदात की भनक तक नहीं लगी। वहीं दिनदहाड़े बैंक लूट की इस बड़ी घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। जैसे ही स्थानीय लोगों को बैंक ऑफ महाराष्ट्र में लूट की घटना मिली लोग घबरा गए। खासकर आसपास के व्यापारी और दुकानदारों के बीच लूट की इस घटना से दहशत का माहौल बन गया।

Web Title: Bihar: In Samastipur, fearless criminals looted gold worth Rs 5 crore and cash worth Rs 15 lakh from Bank of Maharashtra in broad daylight

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे