पत्नी नहीं थी सुंदर तो जलाकर की हत्या, पहली बीवी के साथ भी कर चुका है ये खौफनाक काम

By एस पी सिन्हा | Updated: August 30, 2018 20:10 IST2018-08-30T20:10:02+5:302018-08-30T20:10:02+5:30

बिहार के सीतामढ़ी बैरगनिया थाना क्षेत्र पचटकी यदू गांव में एक विवाहिता की जला कर हत्या किये जाने का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान हरिशंकर प्रसाद की 28 वर्षीया पत्नी वीणा देवी के रूप में की गई है।

Bihar: husband Burning his Wife for she was ugly | पत्नी नहीं थी सुंदर तो जलाकर की हत्या, पहली बीवी के साथ भी कर चुका है ये खौफनाक काम

पत्नी नहीं थी सुंदर तो जलाकर की हत्या, पहली बीवी के साथ भी कर चुका है ये खौफनाक काम

पटना,30 अगस्त:बिहार के सीतामढ़ी बैरगनिया थाना क्षेत्र पचटकी यदू गांव में एक विवाहिता की जला कर हत्या किये जाने का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान हरिशंकर प्रसाद की 28 वर्षीया पत्नी वीणा देवी के रूप में की गई है। पुलिस ने मृतका के अधजले शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है। साथ ही मामले में ससुर रामचंद्र साह और सास शांति देवी को गिरफ्तार किया है। 

थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रामचंद्र साह के घर पर दारोगा शत्रुघ्न साह के नेतृत्व में छापेमारी कर शव की बरामदगी की गई है। वहीं, पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली महादेव निवासी मृतका के भाई सोनू सर्राफ के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। सोनू सर्राफ ने बताया है कि उसका बहनोई अपने घर के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर पिछले चार वर्षों से उसकी बहन को सुंदर नहीं होने की बात कह कर हमेशा मारपीट करता था। 

सभी आरोपितों ने रात में एकमत होकर उसकी बहन की जलाकर हत्या कर दी। एक माह पूर्व भी उसके बहनोई ने फोन करके बहन को ले जाने के लिए कहा था। साथ ही धमकी दी थी कि तुम्हारी बहन सुंदर नहीं है, इसलिए पहली पत्नी की तरह उसकी भी हत्या कर देंगे। बताया जाता है कि आरोपित हरिशंकर साह की वीणा देवी से दूसरी शादी हुई थी। उसकी पहली पत्नी मर चुकी है। 

सोनू सर्राफ ने पचटकी यदू निवासी अपने बहनोई हरिशंकर प्रसाद, ससुर रामचंद्र साह, सास शांति देवी, भैंसुर शिवशंकर साह, देवर उमाशंकर साह, राघवेंद्र साह, पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल ब्लॉक रोड निवासी मुन्नी देवी और रमेश साह को आरोपित किया है। प्राथमिकी में कहा गया है कि उसकी बहन की शादी 10 वर्ष पहले हुई थी। उसे तीन पुत्र भी हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
 

Web Title: Bihar: husband Burning his Wife for she was ugly

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे