Bihar Hooch Tragedy: अब तक 29 लोगों की गई जान?, अस्पताल में 49 लोग, सीवान और सारण जहरीली शराब से मौत का तांडव!

By एस पी सिन्हा | Updated: October 17, 2024 15:26 IST2024-10-17T15:25:26+5:302024-10-17T15:26:57+5:30

Bihar Hooch Tragedy: सीवान सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों में से कुछ को पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल  रेफर किया गया है। सीवान में 17 लोगों का पोस्टमार्टम किया जा चुका है।

Bihar Hooch Tragedy Till now 29 people lost their lives 49 people in hospital Siwan and Saran orgy death due poisonous liquor cm nitish kumar | Bihar Hooch Tragedy: अब तक 29 लोगों की गई जान?, अस्पताल में 49 लोग, सीवान और सारण जहरीली शराब से मौत का तांडव!

file photo

Highlightsमौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ते जा रहा है।49 अन्य लोग विभिन्न अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं। 7 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है, स्थिति गंभीर बनी हुई है।

Bihar Hooch Tragedy: बिहार में भले ही शराबबंदी कानून लागू है, बावजूद इसके ऐसा नहीं है कि लोग शराब नहीं पी रहे हैं। शराबबंदी वाले राज्य में एक बार फिर से जहरीली शराब कांड का खौफनाक रूप सामने आया है, जहां सीवान और छपरा जिले के 16 गांवों में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है। मृतकों में 23 लोग सीवान जिले से हैं, जबकि 6 लोग सारण जिले से हैं। यह घटना तब हुई जब स्थानीय बाजार में बिक रही स्प्रिट से बनी शराब का सेवन किया गया। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। जिला प्रशासन ने इन मौतों की पुष्टि की है। बता दें कि शुरुआती दौर में केवल 9 लोगों की मौत की जानकारी मिली थी। लेकिन धीरे-धीरे मौत की संख्या बढ़ती जा रही है। हाल यह है कि मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ते जा रहा है।

जहरीली शराब पीने से बीमार 49 अन्य लोग विभिन्न अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं। इनमें से 7 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है, जिससे उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। सीवान सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों में से कुछ को पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल  रेफर किया गया है। सीवान में 17 लोगों का पोस्टमार्टम किया जा चुका है।

स्थानीय लोगों की माने तो शराब पीने से तबीयत खराब होने के बाद लोगों को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। एक मां अपने बेटे की मौत का ब्याथा सुना बेहोश हो जा रही है। वहीं ग्रामीण इन सभी लोगों को जहरीली शराब पीने से मौत की बात कर रहे हैं तो जिला रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है क्योंकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट में होगा की मौत का वजह क्या है? हालांकि घटना के बाद खुद सीवान और सारण के डीएम और एसपी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन ने हाई लेवल जांच शुरू कर दी है।

निषेध और आबकारी विभाग के अधिकारियों की एक टीम भी मामले की जांच करेगी। इसके साथ ही इस मामले में थानाध्यक्ष, एएसआई और तीन चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, इस मामले पर पुलिस मुख्यालय भी एक्शन में आ गया है और जांच के लिए दो टीम का गठन कर दिया है। एक टीम का नेतृत्व एएसपी संजय झा कर रहे हैं तो दूसरी टीम का नेतृत्व संयुक्त आयुक्त कृष्ण कुमार कर रहे हैं।

बढ़ रहे मौतों के आंकड़े को देखते हुए गांव में प्रशासनिक टीम कैंप की हुई है। गांवों में डॉक्टरों की टीम मौजूद है। वहीं, करीब 12 लोगों को हिरासत में लेकर सिवान पुलिस पूछताछ कर रही है। उल्लेखनीय है कि अप्रैल 2016 में नीतीश कुमार सरकार ने बिहार में शराब की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध लगा दिया था।

बिहार सरकार ने हाल ही में कबूल किया है कि अप्रैल 2016 में राज्य में शराबबंदी लागू होने के बाद से अवैध शराब के सेवन से 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि करीब साढे तीन लाख से अधिक लोग शराब सेवन के मामले में जेल जा चुके हैं।

Web Title: Bihar Hooch Tragedy Till now 29 people lost their lives 49 people in hospital Siwan and Saran orgy death due poisonous liquor cm nitish kumar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे