बिहार में शराबबंदीः कैमूर के बाद गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत, मरने वाले झारखंड के मजदूर

By एस पी सिन्हा | Published: February 17, 2021 03:54 PM2021-02-17T15:54:48+5:302021-02-17T15:56:11+5:30

बिहार के गोपालगंज जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र के मझौलिया-मठिया गांव दो मजदूरों की जान जहरीला शराब पीने से हो गई। कुछ दिन पहले कैमूर में तीन लोगों की जान चली गई थी।

bihar Hooch Tragedy Liquor ban Two laborers died after drinking poisonous gopalganj jharkhand cm nitish kumar | बिहार में शराबबंदीः कैमूर के बाद गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत, मरने वाले झारखंड के मजदूर

गोपालगंज के जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी ने कहा कि वह इस पूरे मामले की जांच करवा रहे हैं। (file photo)

Highlightsजिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि मामला संदिग्ध है। परिजन जहरीली शराब से मौत होने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं।पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भेज दिया है।

पटनाः बिहार में शराबबंदी के बावजूद जहरीली शराब से मौत के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला गोपालगंज जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र के मझौलिया-मठिया गांव में सामने आया है, जहां जहरीली शराब पीने से दो मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

मरने वाले दोनों लोग झारखंड के मजदूर

मरने वाले दोनों लोग झारखंड के मजदूर हैं, जो एक ईंट भट्ठे पर काम करते हैं। इस मामले में एक और मजदूर का इलाज चल रहा है। हाल ही में कैमूर जिले में तीन लोगों की मौत हो गई थी। परिजनों के अनुसार दोनों ने मंगलवार की रात को शराब पी थी। परिजन जहरीली शराब से मौत होने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि मामला संदिग्ध है

हालांकि, जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि मामला संदिग्ध है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही दोनों की मौत के कारणों का पता चलेगा। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। बताया जा रहा है कि देसी शराब पीने के बाद दो मंजदूरों की तबीयत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई, जबकि एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

सूचना मिलने पर सदर एसडीओ उपेंद्र पाल सदर अस्पताल पहुंचे। मामला संदिग्ध है। जांच के लिए डॉक्टरों की टीम बुलाई गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही पुख्‍ता तौर पर मौत की सही वजह सामने आ सकेगी। मृतकों में झारखंड के गुमला जिले के भसो थाना क्षेत्र के रसीली गांव के बुधवा पन्ना (43 साल) और कर्मा पन्ना (50 साल) शामिल हैं।

पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भेज दिया

पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस इस पूरे मामले में जांच में जुट गई है। उल्लेखनीय है कि गोपालगंज में इससे पहले खजूर बन्नी शराब कांड हुआ था, जिसमें 19 लोगों की मौत जहरीली शराब की वजह से हो गई थी।

उसके बाद यह दूसरा मामला है जब दो लोगों की मौत हुई है और इनकी मौत के पीछे भी जहरीली शराब को वजह बताया जा रहा है। मामले को लेकर गोपालगंज के जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी ने कहा कि वह इस पूरे मामले की जांच करवा रहे हैं। परिवार वालों ने जहरीली शराब की आशंका व्यक्त की है, अगर मौत की वजह जहरीली शराब है तो दोषियों पर कार्रवाई होगी, उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।

Web Title: bihar Hooch Tragedy Liquor ban Two laborers died after drinking poisonous gopalganj jharkhand cm nitish kumar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे