बिहारः चोरों से परेशान पुलिस एटीएम सुरक्षित रखने के बजाए बंद कराने में जुटी, ग्रामीण इलाके में अब तक 17 एटीएम बंद, लोग परेशान

By एस पी सिन्हा | Published: July 16, 2022 06:51 PM2022-07-16T18:51:40+5:302022-07-16T18:52:40+5:30

बिहार के गोपालगंज जिले से ऐसा ही मामला सामने आया है. दरअसल चोरी की बढ़ती वारदातों को रोकने की बजाए पुलिस ने एटीएम मशीन ही बंद करा दिए.

Bihar gopalganj Police thieves instead keeping ATM safe 17 ATMs closed rural areas people upset case crime | बिहारः चोरों से परेशान पुलिस एटीएम सुरक्षित रखने के बजाए बंद कराने में जुटी, ग्रामीण इलाके में अब तक 17 एटीएम बंद, लोग परेशान

एटीएम मशीन बंद हो जाने से यहां के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

Highlightsगैस कटर से काटकर एटीएम से कैश चोरी की कई घटनाएं हुईं.पुलिस ने ग्रामीण इलाके के 17 एटीएम को ही बंद कर दिया है.केंद्र सरकार डिजिटल इंडिया के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चला रही हैं.

पटनाः बिहार में पुलिस की चौकसी का बड़ा ही दिलचस्प मामला सामने आया है. यहां चोरों से परेशान पुलिस एटीएम सुरक्षित रखने के बजाये अब एटीएम को ही बन्द कराने में जुट गई है. राज्य के गोपालगंज जिले से ऐसा ही मामला सामने आया है. दरअसल चोरी की बढ़ती वारदातों को रोकने की बजाए पुलिस ने एटीएम मशीन ही बंद करा दिए.

हाल के दिनों में गैस कटर से काटकर एटीएम से कैश चोरी की कई घटनाएं हुईं. जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीण इलाके के 17 एटीएम को ही बंद कर दिया है. वहीं शहरी क्षेत्र के एटीएम को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने की तैयारी है. जिसको लेकर लीड डिस्ट्रिक मैनेजर (एलडीएम) के साथ बैठक की जाएगी. 

यहां उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार डिजिटल इंडिया के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चला रही हैं. डिजिटल पेमेंट को लेकर लोगों व दुकानदारों को जागरूक किया जा रहा है. गांव-गांव तक एटीएम मशीन भी लगाये जा रहे हैं. लेकिन गोपालगंज जिले में पुलिस के तुगलकी फरमान से लोग परेशान हैं. एटीएम मशीन बंद हो जाने से यहां के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

ग्रामीणों को अब कैश निकालने के लिए शहर आना होगा. इस मामले को लेकर सदर डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि लगातार चोर एटीएम काट चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों के 17 सरकारी एटीएम बंद करा दिए गए हैं. साथ ही शहरी क्षेत्रों में लगे सरकारी बैंक के एटीएम को एलडीएम के साथ बैठक कर सुरक्षित स्थानों शिफ्ट किया जाएगा.

बताया जा रहा है कि पिछले 6 माह में गोपालगंज में थावे थाना क्षेत्र के कबिलासपुर में एसबीआई का एटीएम काट लाखों रुपए की चोरी कर ली गई थी. वहीं, बैकुंठपुर थाना के हरदिया में टाटा इंडिकेश के दो एटीएम काट भी लाखों रुपए की चोरी कर ली गई थी. जबकि थावे बस स्टैंड के पास एसबीआई के एटीएम को काट रहे चोर लोगों को देख गैस कटर छोड़कर फरार हो गए थे. ऐसे में पुलिस के इस फैसले से लोग हैरान हैं.

Web Title: Bihar gopalganj Police thieves instead keeping ATM safe 17 ATMs closed rural areas people upset case crime

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे