बिहारः जदयू के पूर्व विधायक ललन पासवान को लगने लगा डर!, हवाईअड्डा थाने में दर्ज कराई एफआईआर, जानें क्या है मामला

By एस पी सिन्हा | Published: April 28, 2023 06:06 PM2023-04-28T18:06:29+5:302023-04-28T18:14:13+5:30

जदयू के पूर्व विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष ललन पासवान ने शुक्रवार को पटना के हवाईअड्डा थाने में शिकायत दर्ज करने का आवेदन दिया है। 

Bihar Former JDU MLA Lalan Paswan started feeling scared FIR lodged in airport police station know matter | बिहारः जदयू के पूर्व विधायक ललन पासवान को लगने लगा डर!, हवाईअड्डा थाने में दर्ज कराई एफआईआर, जानें क्या है मामला

स्थानीय अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जान से मारने की दी गई है।

Highlightsस्थानीय अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जान से मारने की दी गई है।ललन पासवान के घर के बाहर किसी अंजान ने गाड़ी खड़ी कर दी।मकान बेचकर वापस अपने घर सासाराम के चेनारी चले जाओ।

पटनाः बिहार में बदतर कानून व्यवस्था की पोल अब अब सत्ताधारी दल जदयू के नेता भी खोलने लगे हैं। राज्य में सुशासन की सरकार में अपराधियों ने सत्ताधारी दल के नेताओं को भी बख्श नहीं रहे हैं। इसबीच जदयू के ही एक पूर्व विधायक को जान से मारने की धमकी दी गई है।

धमकी देने वाला ने उनको कहा है कि मकान बेचकर वापस अपने घर सासाराम के चेनारी चले जाओ। वरना तुम्हारी जान ले ली जाएगी। जदयू के पूर्व विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष ललन पासवान ने शुक्रवार को पटना के हवाईअड्डा थाने में शिकायत दर्ज करने का आवेदन दिया है। उन्होंने कहा है कि स्थानीय अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जान से मारने की दी गई है।

इस वजह से उनका परिवार परेशान है। दरअसल, ललन पासवान के घर के बाहर किसी अंजान ने अपनी गाड़ी खड़ी कर दी। उसके बाद जदयू नेता ने अपने घर से पास से गाड़ी हटाने को कहा तो सामने वाला इंसान ने यह कहा कि मकान बेचकर वापस अपने घर सासाराम के चेनारी चले जाओ। वरना यहां रहना है तो इसी तरह रहे, नहीं तो जान मार दी जाएगी।

जिसके बाद अब इसको लेकर पूर्व विधायक ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। ललन पासवान ने कहा कि अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। अपनी सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी पत्र लिखा हूं। उन्होंने कहा कि अपनी सुरक्षा को लेकर उन्होंने 25 अप्रैल को डीजीपी आरएस भट्टी से भी गुहार लगाई थी। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

ललन पासवान ने कहा कि जब हम जैसे जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं है, तो आम लोगों का क्या होगा? उन्होंने कहा कि अगर यही हाल रहा तो मकान बेचकर पटना छोड़ना पड़ेगा। मैं अपनी जान की सुरक्षा की बात कर रहा हूं। सरकार क्या करेगी, नहीं करेगी, वो उनका काम है, लेकिन ये स्पष्ट है कि अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है।

इधर, इस पूरे मामले को लेकर हवाई अड्डा थानाध्यक्ष बिनोद पीटर ने बताया कि अज्ञात लोगों के द्वारा धमकी दी गई है। लिखित में आवेदन दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। पहले भी शिकायत दर्ज करवाने के बाद कार्रवाई की गई थी। लिखित शिकायत का आवेदन ले लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Web Title: Bihar Former JDU MLA Lalan Paswan started feeling scared FIR lodged in airport police station know matter

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे