लाइव न्यूज़ :

बिहार: बेखौफ अपराधियों ने समस्तीपुर में दिनदहाड़े बैंक से लूट लिये करीब ढाई लाख रुपये

By एस पी सिन्हा | Updated: October 29, 2022 16:01 IST

छठ पर्व को लेकर पूरे राज्य में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के दावों के बीच बिहार में समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में कर्पूरीग्राम स्थित स्टेट बैंक में दिनदहाड़े घुसकर 6 की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है।

Open in App
ठळक मुद्देछठ जैसे महापर्व पर भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और वो लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैंसमस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक में हुई दिनदहाड़े लूट अपराधियों ने हथियार के बल पर कैश काउंटर से करीब 2.50 लाख रुपये लूट लिए

पटना: छठ महापर्व में भी अपराधी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है जब छठ जैसे महान पर्व में अपराधी आपराधिक वारदातों को अंजाम देने में नही हिचक रहे हैं। छठ पर्व को लेकर पूरे राज्य में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के दावों के बीच बिहार में समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में कर्पूरीग्राम स्थित स्टेट बैंक की शाखा में दिनदहाड़े घुसकर 6 की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है।

बताया जाता है कि शनिवार को बैंक अपने निर्धारित समय से खुला। सभी कर्मचारी भी पहुंचे थे। छठ पर्व को देखते हुए ग्राहक भी शाखा में पहुंचकर लेन-देन में जुटे थे। करीब 12.20 बजे तीन बाइक पर छह अपराधी बैंक परिसर में पहुंचे। ग्राहक बनकर अंदर प्रवेश किया। प्रवेश करते ही सभी ने अपने कमर से पिस्तौल निकाली और प्रबंधक समेत सभी कर्मी को अपने कब्जे में ले लिया। वहां मौजूद ग्राहकों को भी पिस्तौल का भय दिखाकर चुपचाप खड़े रहने को मजबूर कर दिया।

इस बीच अंदर पहुंचे होमगार्ड के जवान ने विरोध किया तो उसे मारपीट कर जख्मी कर दिया। कैश काउंटर पर रखे करीब 2.50 लाख रुपये लूट लिए। इसके बाद ग्राहकों के जमा निकासी के रुपये को लूट लिया। इस दौरान बैंक में मौजूद एक महिला ग्राहक के गले से सोने की चेन भी छीन लिया। साथ ही दूसरे ग्राहकों से भी पैसे लूट लिए। स्थानीय लोगों ने भाग रहे अपराधियों का पीछा भी किया, लेकिन वे फायरिंग करते हुए ताजपुर की तरफ निकल गए।

आश्चर्य की बात यह रही कि छठ पर्व को लेकर सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है। उन्हें सघन गश्ती में लगाया गया है। इसके बावजूद भीड़ भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े बैंक लूट की घटना को अंजाम देकर अपराधी फायरिंग करते समस्तीपुर-पटना मुख्य मार्ग से होते हुए निकल गए। लेकिन कहीं पर भी किसी भी गश्ती टीम की नजर नहीं गयी।

जानकारी के मुताबिक बैंककर्मी और ग्राहकों ने शोर मचाया उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। बैंक पर सदर डीएसपी शेहबान हबीब फकरी समेत थाना की पुलिस पहुंचे। डीएसपी ने बताया कि अभी तक ढाई लाख लूट की जानकारी मिली है। कैश का मिलान होने के बाद लूट की रकम के सही आंकड़ों को बताया जा सकता है।

सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। संबंधित थाने की पुलिस छापेमारी कर रही है। बहुत जल्द मामले का खुलासा होगा। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधियों के भागने की दिशा में छापेमारी कर रही है। हालांकि अपराधियों की गिरफ्तारी में सफलता नहीं मिल पाई है।

टॅग्स :समस्तीपुरक्राइमबिहारक्राइम न्यूज हिंदी
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो