बिहार: पटना में बेखौफ अपराधियों ने राजद नेता को मारी गोली, हालत गंभीर, पुलिस जांच में जुटी

By एस पी सिन्हा | Updated: January 7, 2022 15:12 IST2022-01-07T15:08:51+5:302022-01-07T15:12:03+5:30

पटना में शुक्रवार सुबह राजद नेता को गोली मारे जाने की खबर है. घटना सुबह 6.30 से 7 बजे के बीच की है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है और मामले की जांच जारी है.

Bihar: criminals shot RJD leader in Patna condition critical, police starts investigation | बिहार: पटना में बेखौफ अपराधियों ने राजद नेता को मारी गोली, हालत गंभीर, पुलिस जांच में जुटी

पटना में राजद नेता को मारी गई गोली (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsपटना के बेउर थाना के हरनीचक में राजद नेता को अपराधियों ने मारी गोली।राजद नता की हालत गंभीर बनी हुई है, पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक सवार दो अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

पटना: बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए शुक्रवार सुबह-सुबह एक राजद नेता को गोली मार दी. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना बेउर थाना के हरनीचक में घटी है, अपराधियों की गोली से गंभीर रूप से जख्मी राजद नेता को इलाज के लिए पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

राजद नता की हालत गंभीर बनी हुई है. जख्मी नेता की पहचान लालू-राबड़ी सेवा संस्थान के मालिक मुन्ना उर्फ नंदकिशोर के रुप में हुई है.

सामने आई जानकारी के अनुसार मुन्ना अपने स्विफ्ट डिजायर कार से जा रहे थे, तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी आये और गोली मार दी. घटना आज सुबह करीब 6:30 और 7:00 के बीच की बताई जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बाइक सवार दो अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. 

अपराधियों ने लारा सेवा संस्थान के मालिक मुन्ना उस नंदकिशोर को दो गोली मारी और फरार हो गये. गोली लगने के बाद लोग जमा हो गये और तत्काल इलाज के लिये पारस अस्पताल लेकर भागे. घटना के कारणों के बारे में अभी तक कुछ स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. 

इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच शुरु कर दी है. पुलिस अपराधियों का पता लगाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला रही है.

Web Title: Bihar: criminals shot RJD leader in Patna condition critical, police starts investigation

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे