Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर में पेड़ में लटका मिला युवक-युवती का शव, लड़के का पैर जमीन से सटे होने पर मामला हुआ पेचीदा
By एस पी सिन्हा | Updated: May 23, 2020 14:05 IST2020-05-23T13:48:53+5:302020-05-23T14:05:37+5:30
Bihar Crime News: युवक का पैर जमीन में सटा हुआ था, इससे कई तरह की आशंकाएं भी उत्पन्न हो रही हैं. दोनों का घर एक ही मोहल्ले में आमने-सामने ही बताया जा रहा है.

Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर में पेड़ में लटका मिला युवक-युवती का शव, लड़के का पैर जमीन से सटे होने पर मामला हुआ पेचीदा
पटना:बिहार के मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत मीनापुर थाना के छेगन नेउरा गांव के नजदीक लीची के बगीचे में एक युवक व युवती का शव पेड़ से रस्सी के फंदे के सहारे लटकता देख गांव में सनसनी फैल गई. यहां युवक-युवती का शव लीची के पेड़ से लटका हुआ पाया गया.
दिल दहला देने वाली इस घटना में प्लास्टिक के फीते से गले में फंदा डालकर दोनों का शव लटका हुआ था. युवक की पहचान उसी गांव के हीरालाल प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार और युवती की पड़ोस के राम सहाय छपरा के रामानन्द भगत की 18 वर्षीय लड़की पूजा कुमारी के रूप में हुई है.
पहली नजर में प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है. चर्चा है कि दोनों ने खुदकशी कर ली. हालांकि यह भी चर्चा है कि दोनों की हत्या के बाद फंदे के सहारे शव को पेड़ से लटका दिया गया है. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. रिपोर्ट आने के बाद ही निश्चित रूप से कुछ कहा जा सकता है.
हालांकि युवक का पैर जमीन में सटा हुआ था, इससे कई तरह की आशंकाएं भी उत्पन्न हो रही हैं. दोनों का घर एक ही मोहल्ले में आमने-सामने ही बताया जा रहा है. पेड़ से लटके हुए शव को देखने से लगता है कि बीती रात के अंधेरे में इन्होंने या तो खुद जान दे दी या फिर किसी ने इन्हें फंदे से टांग दिया.
इस बारे में स्थानीय लोग भी खुलकर कुछ नहीं बता रहे हैं. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. तफ्तीश प्रभावित होने की बात कहकर मीनापुर थाना पुलिस अभी कुछ बताने से इनकार कर रही है.