Bihar Crime News: नीतीश राज में कौन सुरक्षित?, मॉर्निंग वॉक पर निकले राजद महासचिव पंकज यादव को मारी 3 गोली 

By एस पी सिन्हा | Updated: October 3, 2024 16:14 IST2024-10-03T16:13:57+5:302024-10-03T16:14:45+5:30

Bihar Crime News: कासिम बाजार थाना क्षेत्र के नवटोलिया इलाके में पंकज यादव को अपराधियों ने गोली मारी है।

Bihar Crime News Who is safe under Nitish Raj RJD general secretary Pankaj Yadav shot 3 times while out on morning walk | Bihar Crime News: नीतीश राज में कौन सुरक्षित?, मॉर्निंग वॉक पर निकले राजद महासचिव पंकज यादव को मारी 3 गोली 

photo-lokmat

Highlightsघटना के बाद सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया है।घात लगाए अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी। अपराधियों ने पंकज यादव को तीन गोली मारी।

Bihar Crime News: बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए मुंगेर में लालू यादव की पार्टी राजद के प्रदेश महासचिव पंकज यादव को गोली मार दी। इस घटना के बाद तुरंत उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है। इस घटना के बाद सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कासिम बाजार थाना क्षेत्र के नवटोलिया इलाके में पंकज यादव को अपराधियों ने गोली मारी है।

अपराधियों ने पंकज यादव को उस वक्त गोली मारी, जब वे रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, तभी घात लगाए अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी। अपराधियों ने पंकज यादव को तीन गोली मारी। इनमें से एक गोली उनके सीने में लगी है। गोली मारने के बाद बेखौफ अपराधी फरार हो गए। वहीं, मैदान में उनके साथ टहल रहे अन्य लोगों ने उन्हें तुरंत एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया।

डॉक्टरों ने उनके सीने से गोली निकाल दी है। फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं। वहीं, इस वारदात की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है। मौके पर पहुंचे सदर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि घटना को लेकर कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं। आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी जा रही है।

Web Title: Bihar Crime News Who is safe under Nitish Raj RJD general secretary Pankaj Yadav shot 3 times while out on morning walk

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे