Bihar Crime News: वर्दी की हनक नहीं?, पुलिस से भिड़े शराब माफिया, गोपालगंज में जमकर चली गोलियां, होमगार्ड जवान घायल

By एस पी सिन्हा | Updated: September 30, 2024 16:32 IST2024-09-30T16:31:13+5:302024-09-30T16:32:31+5:30

Bihar Crime News: घायल शराब माफिया की पहचान नवीन अख्तर के रूप में की गई है, जो यूपी के कुशीनगर जिला के शाहपुर का रहने वाला है।

Bihar Crime News vardi ki hanak nahi no respect uniform Liquor mafia clashed police heavy firing in Gopalganj, Home Guard jawan injured | Bihar Crime News: वर्दी की हनक नहीं?, पुलिस से भिड़े शराब माफिया, गोपालगंज में जमकर चली गोलियां, होमगार्ड जवान घायल

सांकेतिक फोटो

Highlightsसोमवार को गोपालगंज में फिल्मों जैसा सीन लोगों को देखने को मिला।सड़कों पर बिहार पुलिस के जवानों और शराब माफियाओं के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई। होमगार्ड जवान और एक यूपी के शराब माफिया को गोली लगी है।

पटनाः बिहार में लोगों के बीच अब वर्दी की हनक दिखाई देने वाली बात नहीं रही। अपराधी अब पुलिस से सीधा लोहा लेने से नहीं हिचकिचा रहे हैं। हाल तो यह है कि बेखौफ हो चुके शराब माफिया और अपराधी अब पुलिसकर्मियों से सीधे भिड़े जा रहे हैं। यहां तक कि पुलिस को अपनी गोली का निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला गोपालगंज से सामने आया है, जहां छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर शराब माफिया ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें एक सिपाही को गोली लगी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को गोपालगंज में फिल्मों जैसा सीन लोगों को देखने को मिला।

यहां सड़कों पर बिहार पुलिस के जवानों और शराब माफियाओं के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई। इस दौरान पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। इलाके के लोग दहशत में आ गए और अपने-अपने घरों में भाग गए। दोनों और से कई राउंड गोलियां चली। इस दौरान एक होमगार्ड जवान और एक यूपी के शराब माफिया को गोली लगी है।

घायल शराब माफिया की पहचान नवीन अख्तर के रूप में की गई है, जो यूपी के कुशीनगर जिला के शाहपुर का रहने वाला है। वहीं घायल होमगार्ड जवान बसंत मांझी बताए गए हैं, जो कुचायकोट थाना में तैनात है। एसपी अवधेश दीक्षित ने घटना की पुष्टि की है। सदर अस्पताल में एसपी ने पहुंचकर घायलों के इलाज के बारे में जानकारी ली है और शराब माफिया से पूछताछ की है।

एसपी ने बताया कि एक ट्रक में शराब की खेप बिहार आ रही थी। सूचना मिलने ही कुचायकोट थाने की पुलिस ने ट्रक का पीछा किया, जिस पर शराब माफियाओं ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की है। जिसमें शराब माफिया को पैर में गोली लगी है, जबकि शराब माफियाओं की फायरिंग में होमगार्ड जवान को पेट में गोली लगी है।

एसपी ने कहा है कि पुलिस का ऑपरेशन जारी है। शराब माफियाओं को किसी भी हाल पर बख्शा नहीं जाएगा। उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में राज्य के अलग-अलग जिलों में पुलिस टीम पर हमले की खबर सामने आई है। इसी महीने अररिया जिले में जमीन माफियाओं ने पुलिस टीम पर तीर से हमला कर दिया था, जिसमें एक महिला दरोगा के सिर में तीर फंस गया था।

वहीं राजधानी पटना में शराबियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ। जबकि बेगूसराय जिले के लाखो थाना क्षेत्र में देसी शराब बनाने में शामिल लोगों के समर्थकों के हमले में स्थानीय थानाध्यक्ष (एसएचओ) और एक उपनिरीक्षक (एसआई) समेत छह पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।

घटना शनिवार रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है, जब बहादपुर मुसहरी टोला इलाके में देसी शराब बनाने में शामिल कुछ स्थानीय लोगों के घर पर पुलिस छापा मारने गई थी। यह महज कुछ उदाहरण मात्र हैं। राज्य में ऐसी घटनाएं प्राय:देखी जा रही हैं। कहा जाए तो अपराधियों के बीच पुलिस का खौफ दिखाई नही देता है।

Web Title: Bihar Crime News vardi ki hanak nahi no respect uniform Liquor mafia clashed police heavy firing in Gopalganj, Home Guard jawan injured

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे