बिहार की राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने विधायक की पत्नी के गले से झपट लिया सोने का चेन, पुलिस हुई बेचैन
By एस पी सिन्हा | Updated: August 29, 2024 16:07 IST2024-08-29T16:05:59+5:302024-08-29T16:07:02+5:30
ताजा मामला सचिवालय थाना क्षेत्र स्थित अटल पथ इलाके के आर ब्लॉक के पास का है, जहां रोज की तरह गुरुवार के मॉर्निंग वॉक कर रहीं राजद विधायक सुदय यादव की पत्नी को झपटमारों ने अपना निशाना बनाया और उनके गले से सोने की चेन छीनकर भाग गए।

बिहार की राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने विधायक की पत्नी के गले से झपट लिया सोने का चेन, पुलिस हुई बेचैन
पटना:बिहार में बेखौफ अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह किसी भी घटनाओं को अंजाम देने में संकोच नहीं कर रहे हैं। यहां तक कि राजधानी पटना में भी अपराधियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आम हो या खास हर कोई बदमाशों के निशाने पर हैं। ताजा मामला सचिवालय थाना क्षेत्र स्थित अटल पथ इलाके के आर ब्लॉक के पास का है, जहां रोज की तरह गुरुवार के मॉर्निंग वॉक कर रहीं राजद विधायक सुदय यादव की पत्नी को झपटमारों ने अपना निशाना बनाया और उनके गले से सोने की चेन छीनकर भाग गए। इस दौरान झपटमार के हमले में राजद विधायक की पत्नी को गर्दन के करीब खरोचें भी आई हैं। उन्होंने सचिवालय थाना पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
दरअसल, जहानाबाद से राजद विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव की पत्नी रिंकू देवी गुरुवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए अपने पटना स्थित आवास से निकली थीं। मीडिया से बातचीत के दौरान पीड़िता रिंकू देवी ने बताया कि आर ब्लॉक के पास वो सड़क पार करने के लिए खड़ी थीं। अचानक बाइक पर सवार झपटमार आए और पीछे से आकर उनके गले से सोने की चेन छीनकर भाग गए।
उन्होंने अपने शरीर पर आए जख्म को भी दिखाया। रिंकू देवी से जब मीडिया ने सवाल किया कि क्या अब जनप्रतिनिधि की पत्नी भी सुरक्षित नहीं हैं? इसपर उन्होंने असहमति जताते हुए कहा कि वह सुरक्षित हैं। लेकिन बाहर में कुछ अवारा लोग ऐसी घटना को अंजाम दे देते हैं।
उन्होंने कहा कि पुलिस पेट्रोलिंग भी वहां पर थी, लेकिन पुलिस कुछ दूरी पर थी। हालांकि अपराधियों के द्वारा पॉश इलाके में इस प्रकार की घटना को अंजाम दिए जाने से पटना पुलिस पर भी बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है और जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है। उल्लेखनीय है कि अपराध पर नकेल कसने के लिए क्राइम मीटिंग, स्पेशल ड्राइव अपराधियों की धर पकड़ जारी है। बावजूद इसके अपराधी पुलिस को खुली चुनौती देते नजर आ रहे हैं। फिलहाल इस मामले का उद्भेदन पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है।