बिहार में फिर अपराधियों का तांडव, बेगूसराय के गोलीकांड के बाद भागलपुर में व्यवसायी की गोली मारकर हत्या
By एस पी सिन्हा | Updated: September 15, 2022 15:08 IST2022-09-15T15:03:58+5:302022-09-15T15:08:04+5:30
बिहार के भागलपुर के नाथनगर के केबीलाल रोड में सिल्क कारोबारी मो. अफजाल अंसारी की अपराधियों ने बुधवार देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी। फिलहाल अपराधी पकड़े नहीं जा सके हैं।

भागलपुर में व्यवसायी की गोली मारकर हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पटना: बिहार में बेखौफ अपराधियों की करतूत जारी है। मंगलवार को बेगूसराय की शूट आउट की वारदात के झटके से लोग उबरे भी नहीं थे कि भागलपुर जिले में हत्या का मामला सामने आया है। यहां अपराधियों ने नाथनगर के केबीलाल रोड में सिल्क कारोबारी मो. अफजाल अंसारी को बुधवार की देर शाम गोलियों से भून डाला। पुलिस अब पड़ताल में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटनास्थल के पास बिखरे खोखे को देख यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी ऑटोमैटिक हथियार से गोलीबारी की गई होगी। अस्पताल में मृतक के नाना मो. रफीक अहमद के मुताबिक अफजाल को छह से सात गोली लगी है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि इतनी बड़ी वारदात को अपराधियों ने बिना रेकी किये अंजाम नहीं दिया होगा।
भागलपुर के एसएसपी बाबू राम ने कहा कि जिले के नाथनगर में एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्हें 4 गोलियां लगी है। हमलावर व्यक्ति की हत्या करने के उद्देश्य से आए थे, आगे की जांच चल रही है। हम उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस अपराधियों की पहचान में जुटी हुई है। उधर, घटना के बाद पुलिस के पहुंचने में हुई देरी पर स्थानीय लोगों व दुकानदारों का धैर्य जवाब दे गया और पुलिस मुर्दाबाद का नारा लगाया गया।