बिहार के बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े स्वर्ण आभूषण दुकान से लूट लिए 40 लाख के आभूषण

By एस पी सिन्हा | Updated: October 21, 2024 16:51 IST2024-10-21T16:51:27+5:302024-10-21T16:51:32+5:30

लुटेरों ने करीब 20 से 25 मिनट में ही 40 लाख के आभूषण लूट लिए। वहीं भागने के दौरान शोरूम के मालिक ने फायरिंग की, जिसमें दो लुटेरों को गोली लग गई।

Bihar crime In Begusarai, fearless criminals looted jewellery worth Rs 40 lakh from a gold jewellery shop in broad daylight | बिहार के बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े स्वर्ण आभूषण दुकान से लूट लिए 40 लाख के आभूषण

बिहार के बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े स्वर्ण आभूषण दुकान से लूट लिए 40 लाख के आभूषण

पटना:बिहार में बेखौफ अपराधियों के द्वारा लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इसी कड़ी में बेगूसराय में हथियार के बल पर 6 अपराधियों ने दिनदहाड़े स्वर्ण आभूषण दुकान पीपी ज्वेलर्स में बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है। लुटेरों ने करीब 20 से 25 मिनट में ही 40 लाख के आभूषण लूट लिए। वहीं भागने के दौरान शोरूम के मालिक ने फायरिंग की, जिसमें दो लुटेरों को गोली लग गई। बाद में वहीं जुटी भीड़ ने दोनों को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। जबकि घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों लुटेरों को भीड़ से बचाते हुए अपने कब्जे में ले लिया और अस्पताल लेकर गई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार दुकान के मालिक प्रमोद के द्वारा अपनी लाइसेंसी पिस्टल से चलाई गई गोली के जवाब में लुटेरों के द्वारा भी गोली चलाई गई। इस दौरान दोनों तरफ से हुई फायरिंग में अपराधियों के द्वारा चलाई गई गोली से दुकानदार के एक कर्मचारी को गोली लग गई और वह गंभीर से जख्मी हो गया। दो घायल अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है, जबकि अन्य चार अपराधी मौके से फरार हो गए। 

घटना के संबंध में व्यवसायी प्रमोद पोद्दार ने बताया कि आज जब करीब 1 बजे बेटा राजीव अपने दुकान पर था, तभी दो लुटेरे अंदर आए और फर्स्ट फ्लोर पर जाकर विभिन्न तरह के जेवरात देखने लगे। सभी लुटेरों ने पिस्तौल निकाल कर लूटपाट करना शुरू कर दिया और विरोध करने पर फायरिंग की। अपराधियों द्वारा की गई फायरिंग में स्टाफ अजय को गोली लग गई। 

इसके बाद लोगों की भीड़ भी जुट गई और मेरे द्वारा भी फायरिंग की गई, जिसमें दो अपराधियों को गोली लगी है। उन्होंने बताया कि 35 से 40 लाख रुपये के आभूषण के लूट हुई है। धनतेरस को लेकर हम लोग तैयारी कर रहे थे। पहले ही प्रशासन को सूचना दे दी थी, लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा का कोई बंदोबस्त नहीं किया। 

घटना के बाद एसपी मनीष के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस बल पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। फिलहाल, गिरफ्त में आए दो लुटेरे पुलिस के लिए अहम कड़ी साबित होंगे। पुलिस का कहना है कि इस कांड के जुड़े सभी लोगों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Web Title: Bihar crime In Begusarai, fearless criminals looted jewellery worth Rs 40 lakh from a gold jewellery shop in broad daylight

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे