लाइव न्यूज़ :

बिहारः जेल में बंद कैदी की मौत के बाद जहानाबाद में जमकर हंगामा, महिला हवलदार की पीट-पीटकर हत्या, कई पुलिसकर्मी घायल, जमकर हुई फायरिंग

By एस पी सिन्हा | Updated: July 24, 2021 17:06 IST

बिहार के औरंगाबाद जिले के जेल में बंद कैदी की मौत को लेकर जहानाबाद जिले में जहानाबाद-अरवल राष्ट्रीय राजमार्ग पर परसबीघा थाना क्षेत्र के नेहालपुर के लोगों ने सडक जाम कर हंगामा शुरु कर दिया।

Open in App
ठळक मुद्देजेल में बंद कैदी की मौत के बाद जहानाबाद जिले के लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरु कर दिया। हंगामा शांत करवाने पहुंची पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया और महिला हवलदार की हत्‍या कर दी । इस घटना में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं और करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है। 

पटनाः बिहार के औरंगाबाद जिले के जेल में बंद कैदी की मौत को लेकर जहानाबाद जिले में जहानाबाद-अरवल राष्ट्रीय राजमार्ग पर परसबीघा थाना क्षेत्र के नेहालपुर के लोगों ने सडक जाम कर हंगामा शुरु कर दिया। इस दौरान हंगामा शांत करवाने पहुंची पुलिस पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान भीड़ में फंसी एक महिला हवलदार की पीट-पीटकर हत्‍या कर दी गई। वहीं, कई अन्य पुलिसवाले भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई है। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी हालात को काबू करने में जुटे हुए हैं। इलाके में तनाव का माहौल है। 

बताया जाता है कि परस बीघा थाना के सरसा निवासी गोविंद मांझी को शराब मामले में पुलिस ने 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था। उसे औरंगाबाद जिले के दाउदनगर उपकारा में रखा गया था। गुरुवार को वह बीमार पड़ा और अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर में उसका इलाज शुरू हुआ था। शुक्रवार को सब कुछ ठीक रहा, लेकिन रात 12ः30 बजे उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई। रात करीब 1ः30 बजे उसकी मौत हो गई। न्यायिक हिरासत में गोबिंद की मौत होने के कारण लोगों ने मुआवजे के लिए रोड को जाम कर दिया। 

पीट-पीटकर महिला हवलदार की हत्या

इस मामले की सूचना मिलने पर परसबीघा थाना की पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो सड़क जाम कर रहे ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन लोगों ने पहले पुलिस पर पथराव शुरु कर दिया और फिर गोलीबारी की गई। इससे भगदड़ मच गई। भीड़ के अनियंत्रित रुख को देखते हुए पुलिसकर्मियों ने वहां से भागने में ही अपनी भलाई समझी, लेकिन हवलदार शांति देवी (57) भीड़ के बीच फंस गई। दानवीय रूप धारण कर चुकी भीड़ ने महिला पुलिसकर्मी पर हमला बोल दिया। शांति देवी को उनकी मौत होने तक पीटा जाता रहा। महिला हवलदार खगड़िया जिले की रहने वाली थी। वहीं आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. जहां पर उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

आरोपियों की पहचान में जुटी है पुलिस

इसके बाद घटनास्थल पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कैंप कर रहे हैं। यह घटना जिले में आग की तरह फैल गई है। इस घटना से पुलिस महकमा भी सकते में है। फिलहाल घटना स्थल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है और पुलिस हत्यारों को चिन्हित करने में जुटी है। डीएसपी ने बताया कि घटना में कई पुलिसवाले घायल हो गए हैं। इस घटना के बाद पुलिस की टीम उग्र भीड़ को नियंत्रित करने में जुटी हुई है। वहीं, जहानाबाद के एसपी दीपक रंजन ने बताया कि इस घटना में छह पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं। पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। हालात पर नजर रखी जा रही है और स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। 

टॅग्स :बिहारक्राइमक्राइम न्यूज हिंदी
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो