बिहारः आईआईटी पटना में होली के दिन सीबीआई छापा, कई महत्वपूर्ण फाइलें और दस्तावेज के साथ रवाना

By एस पी सिन्हा | Updated: March 14, 2025 18:43 IST2025-03-14T18:42:28+5:302025-03-14T18:43:28+5:30

Bihar: केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने यह छापेमारी आईआईटी पटना में चल रहे एक ऑनलाइन कोर्स में कथित अनियमितताओं की शिकायतों के बाद की है।

Bihar CBI raids IIT Patna on Holi, leaves with many important files and documents | बिहारः आईआईटी पटना में होली के दिन सीबीआई छापा, कई महत्वपूर्ण फाइलें और दस्तावेज के साथ रवाना

सांकेतिक फोटो

Highlightsदिल्ली से आई सीबीआई की टीम ने अपने साथ कई महत्वपूर्ण फाइलें और दस्तावेज ले गई।प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र और ईमेल के माध्यम से इस गड़बड़ी की शिकायत की थी।पत्र में आरोप लगाया था कि यहां ऑनलाइन कोर्स नियमों के विरुद्ध चलाया जा रहा है।

पटनाः बिहार की राजधानी पटना स्थित आईआईटी में सीबीआई की टीम ने छापेमारी की। होली के दिन हुई इस छापेमारी से हड़कंप मच गया है। सूत्रों के मुताबिक आईआईटी संस्थान में सीबीआई की टीम ने लगभग चार घंटे तक छापेमारी की। बताया जा रहा है कि दिल्ली से आई सीबीआई की टीम ने अपने साथ कई महत्वपूर्ण फाइलें और दस्तावेज ले गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने यह छापेमारी आईआईटी पटना में चल रहे एक ऑनलाइन कोर्स में कथित अनियमितताओं की शिकायतों के बाद की है। इस बारे में कई छात्रों ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र और ईमेल के माध्यम से इस गड़बड़ी की शिकायत की थी।

छात्रों ने मेल और पत्र में आरोप लगाया था कि यहां ऑनलाइन कोर्स नियमों के विरुद्ध चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कुछ छात्रों ने छह महीने पहले प्रधानमंत्री कार्यालय में इस गड़बड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद अब केंद्रीय एजेंसी ने मामले की जांच शुरू की। हालांकि, इस मामले पर आईआईटी प्रशासन या सीबीआई के किसी भी अधिकारी ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

Web Title: Bihar CBI raids IIT Patna on Holi, leaves with many important files and documents

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे