Bihar Srijan scam: सृजन घोटाला की मुख्य आरोपी रजनी प्रिया साहिबाबाद से गिरफ्तार, 21 अगस्त तक न्यायिक हिरासत, नेताओं के नामों का हो सकता है खुलासा!

By एस पी सिन्हा | Updated: August 11, 2023 16:39 IST2023-08-11T16:38:36+5:302023-08-11T16:39:51+5:30

Bihar Srijan scam: सृजन घोटाले की मुख्य आरोपी रजनी प्रिया को सीबीआई की विशेष टीम ने 10 अगस्त को यूपी गाजियाबाद के साहिबाबाद से गिरफ्तार किया था।

Bihar CBI arrests Srijan scam ‘key accused’ Rajni Priya from Ghaziabad arrested Sahibabad judicial custody till August 21 names of leaders may be revealed | Bihar Srijan scam: सृजन घोटाला की मुख्य आरोपी रजनी प्रिया साहिबाबाद से गिरफ्तार, 21 अगस्त तक न्यायिक हिरासत, नेताओं के नामों का हो सकता है खुलासा!

file photo

Highlightsसीबीआई कोर्ट में पेश किया गया और दो दिन की ट्रांजिट रिमांड पर पटना लाया गया।सियासी गलियारे से लेकर कई रसूखदार लोगों के बीच हड़कंप मच गया है।रजनी प्रिया ने कई नेताओं और बिल्डर्स और व्यवसाइयों के नाम सीबीआई को बताए हैं

Bihar Srijan scam: बिहार के बहुचर्चित सृजन घोटाला की मुख्य आरोपी रजनी प्रिया को सीबीआई ने शुक्रवार को पटना सिविल कोर्ट स्थित सीबीआई के विशेष न्यायालय पेश किया। पेशी के बाद आरोपित रजनी प्रिया को 21 अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

सृजन घोटाले की मुख्य आरोपी रजनी प्रिया को सीबीआई की विशेष टीम ने 10 अगस्त को यूपी गाजियाबाद के साहिबाबाद से गिरफ्तार किया था। इसके बाद सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया और दो दिन की ट्रांजिट रिमांड पर पटना लाया गया। इस गिरफ्तारी को बेहद अहम माना जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार रजनी प्रिया की गिरफ्तारी के बाद सियासी गलियारे से लेकर कई रसूखदार लोगों के बीच हड़कंप मच गया है। उसने सीबीआई को बिहार के कई बड़े नेताओं के नामों को बताया है। रजनी प्रिया ने कई नेताओं और बिल्डर्स और व्यवसाइयों के नाम सीबीआई को बताए हैं

रजनी ने सीबीआई को  खगड़िया के एक हवाला कारोबारी का नाम बताया है, जिसके बाद उसपर शिकंजा कसने की उम्मीद की जा रही है। बता दें सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड, सबौर की संस्थापक सह सचिव मनोरमा देवी थी और इसकी मौत के बाद बेटे अमित कुमार और बहू रजनी प्रिया ने ही विरासत संभाली थी।

मनोरमा देवी की मौत के करीब 6 ही महीने बाद इस महाघोटाले का पर्दाफाश हो गया था। जब परत दर परत राज खुलने लगे तो सब दंग रह गए। प्रशासनिक मिलीभगत के जरिए सरकारी खजाने में बड़ी सेंधमारी की गई थी। हजारों करोड़ का यह घोटाला बन चुका था। जिला प्रशासन ने 07 अगस्त, 2017 को पहली प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

इससे पहले ही रजनी प्रिया और अमित कुमार अपने बच्चे के साथ फरार हो गए। जांच टीम यह मान कर चल रही थी कि 11 अगस्त तक प्रिया कुमार और अमित कुमार अपने देश में ही हैं। वह इसलिए भी कि उनके पासपोर्ट जब्त करने के लिए 12 अगस्त को पासपोर्ट कार्यालय को लिखा गया था।

सीबीआई को रजनी ने बताया कि इलाज के दौरान उसके पति की मौत हो चुकी है। फिलहाल सीबीआई आगे की कार्रवाई में जुटी है। सृजन घोटाले में अबतक करीब 1000 करोड़ के घोटाले की बात सामने आई है। इसमें लिप्त कई सरकारी कर्मी व अधिकारी जेल जा चुके हैं।

किंगपिन भी जेल के अंदर ही है। वहीं मनोरमा देवी की मौत के बाद अब उसके फरार बेटे अमित कुमार की मौत की अपुष्ट बात उसकी पत्नी रजनी प्रिया कह रही है। रजनी की गिरफ्तारी के बाद इस घोटाले में अब कई और  अहम खुलासे होने की उम्मीद की जा रही है।

Web Title: Bihar CBI arrests Srijan scam ‘key accused’ Rajni Priya from Ghaziabad arrested Sahibabad judicial custody till August 21 names of leaders may be revealed

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे