लाइव न्यूज़ :

बिहार: प्रेमी के परिजनों ने शादी करने से किया इनकार तो युवती ने की आत्महत्या की कोशिश, पुलिस ने बचाया

By एस पी सिन्हा | Updated: June 1, 2019 17:00 IST

युवती के परिजनों का कहना है कि गांव के ही एक युवक के साथ दो साल से वह प्यार करती थी और जब युवक के परिजनों को इसका पता चला तो वो आग-बबूला हो गए.

Open in App

बिहार के पूर्णियां जिले के जलालगढ़ थाना में प्रेम प्रसंग को ले दो पक्षों में विवाद के बीच प्रेमी की ओर शादी से इनकार किए जाने के बाद युवती ने थानाध्यक्ष के कक्ष में खुद को बंद कर फांसी लगा लिया. कमरे का दरवाजा तोड़कर पुलिस ने आनन-फानन में उसे फंदे से उतारा. गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए पीएचसी जलालगढ़ लाया गया, जहां से पूर्णिया रेफर कर दिया गया. 

बताया जा रहा है कि एक युवती का पिछले दो साल से पड़ोस के एक युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. शुक्रवार को प्रेमी के परिजनों ने थाने में युवती को बुलाया और उसे बुरी तरह प्रताड़ित किया, साथ ही ये भी कह दिया कि दोनों की शादी कभी नहीं हो सकती. इसके बाद लड़की ने थाने में लगे पंखे से फांसी लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की. उसे महिला पुलिसकर्मी ने देख लिया और शोर मचाया, जिससे पुलिस कर्मियों की मदद से युवती की जान बचाई जा सकी. 

युवती के परिजनों का कहना है कि गांव के ही एक युवक के साथ दो साल से वह प्यार करती थी और जब युवक के परिजनों को इसका पता चला तो वो आग-बबूला हो गए. युवक के एक रिश्तेदार जलालगढ़ थाना में चौकीदार हैं. उन्हीं के बल पर परिजनों ने युवती को थाने में बुलाया और प्रताड़ित करते हुए कहा कि प्रेमी से उसकी शादी कभी नहीं हो सकती. 

ऐसे में प्रताड़ना से परेशान युवती ने थाने में ही खुदकुशी करने की कोशिश की. मगर महिला पुलिस के शोर करने पर सभी पुलिस कर्मी दौड़ कर आए और उसके गले से फंदे को निकाला और तुरंत उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. युवती की नानी ने बताया कि युवक शादी के लिए तैयार था, मगर उसके परिवार वाले शादी से इंकार कर रहे थे. फिलहाल वो खतरे से बाहर है.

वहीं, इस सबके बाद युवती का प्रेमी राजा भी उसके साथ अस्पताल पहुंचा और लगातार उसके साथ है. राजा ने बताया कि उसका पिछले वे दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं और वो युवती से शादी के लिए तैयार था. लेकिन, परिवार वाले इस शादी का विरोध कर रहे थे और फूफा ने थाने में बुला कर उसकी प्रेमिका को टॉर्चर किया. पीएचसी से सदर अस्पताल के लिए जब लड़की को इलाज के लिए ले जा रहे थे, तो उसी वाहन पर प्रेमी-प्रेमिका दोनों एक दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खा रहा थे. जीवन एक साथ बिताने का वादा कर रहे थे. 

इस घटना के संबंध में डीएसपी आनन्द कुमार पांडे ने बताया कि इस तरह की घटना की जानकारी मिली है. मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष बकमलाल मांझी ने बताया कि दोनों पक्ष से प्रारंभिक बातचीत के बाद युवती को महिला चौकीदार के संरक्षण में रखा गया था. इसी बीच, महिला चौकीदार को चकमा देकर युवती कमरे में गई और कमरे को अंदर से बंदकर घटना को अंजाम दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में किसी पक्ष ने कोई आवेदन नहीं दिया है. लड़की को इलाज के लिए पुलिस पदाधिकारी और महिला चौकीदार के साथ भेजा गया है. 

वहीं, अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि लड़की खतरे से बाहर है. ज्यादा कोई परेशानी नहीं है फिर भी बेहतर जांच की जरूरत को देखते हुए रेफर किया गया है. 

टॅग्स :बिहार समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टBihar: JDU नेता के भाई, भाभी समेत भतीजी की मौत, आवास में मिला शव, पूर्णिया में मची सनसनी

क्राइम अलर्टPatna: देवर की चाह में भाभी बनी कातिल, देवरानी के मायके जाते ही देवर को उतारा मौत के घाट

क्राइम अलर्टBihar: आरा रेलवे स्टेशन पर ट्रिपल मर्डर, युवक ने पिता-पुत्री को मारी गोली; फिर खुद को किया शूट

बिहारBihar Assembly Session: विधानसभा में विपक्षी नेताओं का हंगामा, अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद शांत हुए विधायक

क्राइम अलर्टबिहार में 'खाकी' ही नहीं सुरक्षित, अपराधियों का निशाना बन रही पुलिस; 3 दिन में दूसरा हमला

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार