बिहारः सीवान में मस्जिद के पीछे बम धमाका, झोले में रखा बम फटने से पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल

By एस पी सिन्हा | Published: June 20, 2021 06:41 PM2021-06-20T18:41:50+5:302021-06-20T18:54:01+5:30

बिहार के सीवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जुडकन गांव में बम विस्फोट में दो लोग घायल हो गए। धमाके के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

Bihar: Bomb exploded in Siwan father and son seriously injured | बिहारः सीवान में मस्जिद के पीछे बम धमाका, झोले में रखा बम फटने से पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsबिहार के सीवान जिले के जुडकन गांव में बम धमाके में दो लोग घायल हो गए। मस्जिद के पीछे एक व्यक्ति द्वारा दूसरे को झोला देने के दौरान घटना हुई। पुलिस ने मामले की पड़ताल के लिए टीम का गठन किया है। 

पटनाः बिहार के सीवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जुडकन गांव में बम विस्फोट में दो लोग घायल हो गए। धमाके के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना गांव के दलित बस्ती में घटी है। घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद मौके पर पुलिस पहुंची। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना मस्जिद के पीछे घटी है। इस जोरदार बम विस्‍फोट धमाके की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई। आनन-फानन में लोगों ने घायल पिता-पुत्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। वहां स्थिति नाजुक देख दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रैफर कर दिया गया। 

एफएसएल की टीम को बुलाया

घायल जुडकन निवासी विनोद मांझी और उसका तीन वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार है। चिकित्सकों ने बताया कि विस्‍फोट के कारण विनोद का शरीर काफी जल गया था। उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। धमाका इतना जोरदार था कि आवाज सुनकर आसपास के लोग सहम गए।  वहीं एसपी ने मुजफ्फरपुर से एफएसएल टीम को मामले की जांच के लिए बुलाया है और मामले की पड़ताल के लिए टीम का गठन कर दिया है।

एक शख्स ने विनोद को थमाया था झोला

घटना के संबंध में विनोद की पत्‍नी ने बताया कि दोपहर में घर से कुछ दूरी पर जुडकन मस्जिद के पीछे शर्मा मांझी और मिठाई मांझी का करकट का बथान है। वहां उसके पति और बेटे दोपहर में बैठे थे। इसी बीच गांव का सगीर साईं एक झोला लेकर आया। उसने मेरे पति को झोला थमाते हुए कहा कि एक घंटे में एक व्‍यक्ति आएगा तो उसे यह झोला दे देना। यह कहकर वह वापस लौट रहा था। इसी बीच झोले में विस्फोट हो गया।

झोला देने वाले व्यक्ति के भी घायल होने की सूचना

बम धमाके से करकट का बथान क्षतिग्रस्त हो गया। अब पुलिस सगीर के साथ उस व्यक्ति को भी ढूंढ रही है, जो झोला लेने के लिए आने वाला था। एसपी डॉ. अभिनव कुमार ने बताया कि सूचना मिली है कि झोला देने वाला सगीर भी घायल हुआ है, लेकिन उसका इलाज कहां चल रहा है? इसकी जानकारी नहीं है। उल्लेखनीय है कि अभी कुछ दिनों पहले बांका और फिर दरभंगा में हुए बम धमाके का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि यह तीसरी घटना हो गई है।

Web Title: Bihar: Bomb exploded in Siwan father and son seriously injured

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे