बिहार के भागलपुर में सिपाही प्रशिक्षण केन्द्र के पीछे मिला सुतली में बंधा बम, पुलिस जांच में जुटी

By एस पी सिन्हा | Published: April 8, 2022 03:03 PM2022-04-08T15:03:42+5:302022-04-08T15:05:38+5:30

भागलपुर में सिपाही प्रशिक्षण केन्द्र (सीटीएस), नाथनगर के कैंपस के पिछले हिस्से में बम मिलने का मामला सामने आया है. . सीटीएस के पास झाडी में दो जगहों पर दो-दो बम मिले है.

Bihar Bhagalpur bomb found behind constable training center, police starts investigation | बिहार के भागलपुर में सिपाही प्रशिक्षण केन्द्र के पीछे मिला सुतली में बंधा बम, पुलिस जांच में जुटी

भागलपुर में सिपाही प्रशिक्षण केन्द्र के पीछे मिला सुतली में बंधा बम (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पटना: बिहार के भागलपुर में शुक्रवार सुबह सिपाही प्रशिक्षण केन्द्र (सीटीएस), नाथनगर के कैंपस के पिछले हिस्से में बम मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. सीटीएस के पास झाडी में दो जगहों पर दो-दो बम मिले हैं. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कर रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वान दस्ते (डॉग स्कवायड) को भी जांच के लिए बुलाया गया है. आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है. जांच के बाद पता चलेगा कि ये जिंदा बम है या नहीं? अगर जिंदा बम है तो कितने शक्तिशाली हैं? बताया जाता है कि शुक्रवारह सुबह एक दुकानदार शौच करने के लिए गया तो झाड़ियों में सुतली लपेटा हुआ जिंदा बम देखा. 

इसके बाद सूचना सीटीएस और पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर नाथनगर पुलिस और सीटीएस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस के मुताबिक इस संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही पता लगाया जा रहा है कि किसने और किस उद्देश्य से बम रखा है? मामले की छानबीन की जा रही है. 

इधर, सीटीएस अधिकारियों का कहना है कि सिपाही प्रशिक्षण विद्यालय के प्राचार्य कार्यालय के पिछले हिस्से के पास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. इस संबंध में मुख्यालय को सूचित किया गया है. इसके बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं, एसएसपी के निर्देश पर पहुंचे डॉग स्क्वैड ने भी बम मिलने के स्थल और आसपास कोई और बम रखे होने की आशंका पर जांच की. 

हालांकि, सुतली से बंधे चार बमों के अलावा और कुछ भी नहीं मिला. भागलपुर रेंज डीआइजी और एसएसपी पूरे मामले की पल-पल की रिपोर्ट लेते रहे. इधर, स्थानीय लोगों के बीच चर्चा थी कि रामनवमी पर्व को लेकर असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश हो सकती है.

इससे पहले भागलपुर जिले के जोगसर थाना क्षेत्र के बूढानाथ मोहल्ला के एक विवाह भवन के नीचे बम मिला था. सूचना मिलने के बाद डॉग स्क्वॉयड टीम ने मुंगेर से बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया था. इसके पूर्व भी नाथनगर में कई जगहों पर बम विस्फोट हो चुका है. 

इस संबंध में भागलपुर के एसएसपी बाबू राम ने कहा कि देसी विस्फोटक जैसा दिखने वाला सामान मिला है. इसकी जांच कराई जा रही है. बम निरोधक दस्ता द्वारा उक्त सामान को खोले जाने के बाद ही इस बात का खुलासा हो सकेगा कि सुतली से बंधे सामान के भीतर आखिर क्या है?

Web Title: Bihar Bhagalpur bomb found behind constable training center, police starts investigation

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे