बेगूसरायः आग लगने से करीब 200 से अधिक घर जलकर राख, तंबू के नीचे रहने को विवश हुए लोग,  खाद्यान्न, कपड़ा, बर्तन, नकदी, गहना समेत सभी सामान खाक

By एस पी सिन्हा | Published: May 15, 2023 03:43 PM2023-05-15T15:43:54+5:302023-05-15T15:44:42+5:30

बिहारः करीब तीन घंटे बाद 6 दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आगलगी की घटना के दौरान किसी घर में रसोई गैस सिलेंडर फटने से लगी।

bihar Begusarai More than 200 houses were burnt ashes due fire people forced live under tents all goods food grains, clothes, utensils, cash, jewelry destroyed | बेगूसरायः आग लगने से करीब 200 से अधिक घर जलकर राख, तंबू के नीचे रहने को विवश हुए लोग,  खाद्यान्न, कपड़ा, बर्तन, नकदी, गहना समेत सभी सामान खाक

अग्निशमन दस्ता और ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह से आग पर काबू पाया गया।

Highlightsकरीब 7 साल पहले भी यहां ऐसी ही आग लगी थी।घटना के दौरान किसी घर में रसोई गैस सिलेंडर फटने से लगी।अग्निशमन दस्ता और ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह से आग पर काबू पाया गया।

पटनाःबिहार में बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा गांव के पतला टोल में रविवार की रात आग लग जाने से करीब दो सौ से अधिक घर जलकर राख हो गए। इस दौरान घर में रखा खाद्यान्न, कपड़ा, बर्तन, नकदी, गहना समेत सभी सामान जल गया। करीब 7 साल पहले भी यहां ऐसी ही आग लगी थी।

आग लगते ही घंटों तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। लोग घरों से निकल कर जैसे तैसे अपनी जान बचाने के प्रयास में लग गए। करीब तीन घंटे बाद 6 दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आगलगी की इस घटना के दौरान किसी घर में रसोई गैस सिलेंडर फटने से लगी।

दुर्भाग्य यह रहा कि आग लगने के कुछ देर बाद ही जबर्दस्त तूफान भी आया, जिससे आग बुझाने की सारी कोशिशें नाकाम हो गईं। अग्निशमन दस्ता और ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। लेकिन उससे पहले ही पूरा मोहल्ला जलकर खाक हो गया।

इस अग्निकांड के बाद लोगों के बीच हाहाकार मचा हुआ है। इस घटना में क्षति का फिलहाल कोई भी आकलन नहीं हो पाया है। सोमवार को प्रशासनिक टीम द्वारा इसका आकलन किया गया। इस घटना के बाद से पीड़ित लोगों के बीच चीख पुकार का माहौल बना हुआ है। फिलहाल बीती रात हुए इस अग्निकांड में हुई क्षति का आकलन करने के बाद ही मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी।

इस घटना के बाद खेतों में टेंट और तंबू लगाकर अपने ही घर के बगल में शरणार्थी बन गए हैं। बच्चे राहत शिविर में नीचे बैठ कर खाना खा रहे हैं। बुजुर्ग अपने लिए दवा काउंटर पर दवाई ले रहे हैं तो महिलाएं अपने घर के बिखरे हुए और जले सामान में से उपयोगी चीजें जो सुरक्षित हो, उसे ढूंढ कर निकालने में लगी हुई है। 

Web Title: bihar Begusarai More than 200 houses were burnt ashes due fire people forced live under tents all goods food grains, clothes, utensils, cash, jewelry destroyed

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे