बिहार: दिल दहला देने वाली घटना, पति ने घर को बाहर से बंद कर लगा दी आग, दो की मौत

By एस पी सिन्हा | Updated: May 30, 2021 15:16 IST2021-05-30T15:13:57+5:302021-05-30T15:16:50+5:30

बिहार के बेगूसराय में एक शख्स ने घर में आग लगाकर पत्नी और पुत्री को जला डाला। वहीं तीन अन्य गंभीर तौर पर घायल हैं।

Bihar: Begusarai incident husband burnt five in house, two people dies | बिहार: दिल दहला देने वाली घटना, पति ने घर को बाहर से बंद कर लगा दी आग, दो की मौत

बिहार के बेगुसराय में पति ने घर में लगाई आग (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsबेगूसराय जिले के गढपुरा थाना क्षेत्र के गढहाडा में हुई दिल दहला देने वाली घटना घटना के पीछ पारिवारिक विवाद की बात सामने आ रही है, पुलिस ने जांच शुरू कर दी हैजिस समय घर में जब आग लगाईं गई, सभी सो रहे थे, तीन गंभीर तौर पर घायल हैं

पटना: बिहार के बेगूसराय जिले के गढपुरा थाना क्षेत्र के गढहाडा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. एक सनकी पति ने पत्नी और बच्चों को जिंदा जला दिया. इस घटना में दो की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि तीन की हालत नाजुक बनी हुई है. इन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घटना आसिफपुर वार्ड संख्या 11 में यह वारदात हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना में 17 वर्षीय पुत्री आसमां खातून और 60 वर्षीय पत्नी सलेखा खातून की मौत हो गई. तीन की हालत नाजुक बनी हुई है. 

घायलों की पहचान सालेखा खातून की 45 वर्षीय पुत्री सनीमा खातून, सनीमा खातून की 15 वर्षीय पुत्री यासमीन सहित 8 वर्षीय पुत्र मोहम्मद फारुख के रूप में की गई है. मो. मुख्तार ने इस घटना को अंजाम दिया है. 

बताया जाता है कि जिस समय घर में जब आग लगाईं गई, सभी सो रहे थे. घायल पीड़िता ने बताया कि पिछले 4 साल से घर में विवाद चल रहा था. विवाद के बाद पूरे परिवार को लेकर अपने मायके में रहकर गुजर-बसर कर रही थी. शनिवार की शाम भी पिता ने मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी थी. 

इस धमकी को उसके पिता ने हकीकत में बदल दिया. अपने भाई और भतीजा के साथ उसके पिता घर आए और दरवाजे को बाहर से बंद कर तेल छिडककर आग लगा दी. घर में बंद सभी चीखते- चिल्लाते रहे और इस दौरान मां और बहन की आग में झुलसकर मौत हो गई. 

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. गढहरा थाने के पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है.

Web Title: Bihar: Begusarai incident husband burnt five in house, two people dies

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे